India News (इंडिया न्यूज), Wrestlers Protest, दिल्ली: WFI के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के समर्थन में जंतर-मंतर पर आज रविवार को खाप नेता पहुंचेंगे। खाप नेताओं ने यह घोषणा की है कि रविवार के दिन हजारों किसान एकजुटता दिखाने के लिए प्रदर्शनकारी पहलवानों से मिलने पहुंचेंगे। भारतीय किसान यूनियन के राकेश टिकैत और नरेश टिकैत भी पहुंचेंगे। खाप नेता शाम करीब 7 बजे पहलवानों के साथ मिलकर कैंडल मार्च भी निकालेंगे। जिसे देखते हुए दिल्ली पुलिस ने जंतर-मंतर पर सुरक्षा कड़ी कर दी है।
जंतर-मंतर के पास कई इलाकों में बैरिकेडिंग
पुलिस ने जानकारी दी कि जंतर-मंतर के पास कई इलाकों में सुरक्षा को देखते हुए बैरिकेडिंग की जाएगी। इसके साथ ही अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती भी की होगी। वहीं दिल्ली के सीमावर्ती इलाकों में गश्त और सुरक्षा जांच बढ़ा दी जाएगी। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, किसी भी तरह से का कानून का उल्लंघन नहीं किया जाए। जिसे लेकर पूरी तैयारी की गई है। साथ ही कानून का उल्लंघन करने वालों को हिरासत में लिया जाएगा।
दिल्ली बॉर्डर पर गाड़ियों की चेकिंग
पुलिस ने बताया कि बॉर्डर पर गाड़ियों चेकिंग की जाएगी। जिसमें टेंट या ऐसा कुछ भी सामान मिलने पर उसे सीज कर कर दिया जाएगा। इसके साथ ही उस गाड़ी को भी दिल्ली में एंट्री नहीं मिलेगी। वहीं महिला पुलिस की भी बड़ी संख्या में तैनाती रहेगी। आज रविवार को हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पंजाब के संयुक्त किसान मोर्चा से जुड़े हजारों किसान नेता जंतर-मंतर पर पहलवानों का समर्थन करने पहुंचेंगे।
Also Read: जालौन में सड़क हादसा! बरात की बस पलटने से 5 लोगों की मौत, 17 घायल