India News

Wrestlers Protest: खिलाड़ियों से मुलाकात करेंगे खेल मंत्री अनुराग ठाकुर, जल्द की जाएगी कार्यवाही

जरंग पुनिया, साक्षी मलिक, विनेश फोगाटजैसे स्टार रेसलर समेत 30 पहलवान दिल्ली के जंतर-मंतर पर 18 जनवरी से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं इन रेसलरों ने भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह और कई कोचों के खिलाफ यौन शोषण का आरोप लगाया है इन आरोपों और प्रदर्शन के बाद आज खेल मंत्रालय और पहलवानों के बीच बैठक भी की गई प्रदर्शन कर रहे पहलवान इस बातचीत से संतुष्ट नहीं नजर आए और उन्होंने न्याय मिलने तक धरना जारी रखने की बात कही इस मामले पर अब खेल मंत्री अनुराग ठाकुर की प्रतिक्रिया आई है उन्होंने कहा है कि पहलवानों के आरोपों पर सरकार ने तुरंत कार्रवाई की है और फेडरेशन को नोटिस दिया है।

पहलवानों के धरने पर बैठने के बाद अनुराग ठाकुर ने चंडीगढ़ में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि जो आरोप लगे हैं वो गंभीर हैं, इसका संज्ञान लेते हुए खेल मंत्रालय ने डब्ल्यूएफआई (WFI) को नोटिस दिया और 72 घंटे के अंदर जवाब मांगा है जो कैंप लगना था उसे आगे के लिए टाल दिया गया है मेरा प्रयास है कि मैं वापस जाकर खिलाड़ियों से मिलूंगा और, उचित कार्रवाई की जाएगी।

खिलाड़ियों की बात सुनी जाएगी- अनुराग ठाकुर

खेल मंत्री ने अपनी बात रखते हुए कहा कि अभी वो यहां पर हैं और दिल्ली जाते ही खिलाड़ियों से मुलाकात करेंगे उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों की बात सुनी जाएगी काफी गंभीर आरोप खिलाड़ियों ने लगाए हैं हम अपने सभी कार्यक्रम छोड़कर दिल्ली वापस जा रहे हैं और खिलाड़ियों से मुलाकात करेंगे अनुराग ठाकुर ने कहा कि उनकी बात सुनी जाएगी और फिर आगे की कार्रवाई की जाएगी अनुराग ठाकुर ने कहा कि खेल और खिलाड़ियों के लिए हम लोग लगे रहते हैं।

Divya Gautam

Recent Posts

अफगानिस्तान के आसमान में दिखा UFO!मिसाइल हमलें के बाद भी नहीं हुआ नष्ट, सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा वीडियो वायरल

मिसाइल हमले के बाद भी उस ऑब्जेक्ट से पिंक, ऑरेंज, पर्पल और येलो कलर चीज…

9 mins ago

‘कसम खाता हूं शराब पर गाने नहीं…’, दिलजीत दोसांझ को जब मिला नोटिस, तब पंजाबी सिंगर रखी ये शर्ते

Diljit Dosanjh: गायक दिलजीत दोसांझ ने अपने गीतों में शराब को बढ़ावा न देने के…

14 mins ago

दिल्ली में वायु प्रदूषण को लेकर सख्त कदम, नहीं होगी इन गाड़ियों की एंट्री, जानिए हर अपडेट

India News (इंडिया न्यूज),GRAP 4 Guidelines: दिल्ली में वायु प्रदूषण की स्थिति गंभीर हो गई…

31 mins ago