India News (इंडिया न्यूज़), Wrestlers Protests, नई दिल्ली: पूर्व पहलवान और भाजपा नेता बबीता फोगाट पर कांग्रेस ने निशाना साधा है। कांग्रेस ने कहा कि उन्होंने राजनीति के लिए अपनी बहनों का भी साथ नहीं दिया है। दरअसल, बीते दिन शनिवार, 29 अप्रैल को बबीता फोगाट ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के पहलवानों के मंच पर जाने पर विरोध जताया था। इसके साथ ही धरना कर रहे पहलवानों को राजनेताओं से दूर रहने को लेकर सलाह भी दी थी। अब इसे लेकर कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने बबीता फोगाट पर महला बोला है।
कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने ने ट्वीट कर कहा, “बबीता फोगाट, जो सड़क पर बैठी अपनी मजबूर बहनों का साथ न दे, वह नेत्री बनने का ख्वाब देख रही है।” जानकारी दे दें कि जतंर मंतर पर धरने पर बैठे पहलवानों में एक प्रमुख चेहरा विनेश फोगाट का भी है जो कि बबीता फोगाट की चचेरी बहन हैं। वहीं श्रीनेत ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर भी जमकर निशाना साधा है। कांग्रेस नेता ने ट्वीट कर लिखा, “स्मृति ईरानी ने तो भाजपाईयों द्वारा यौन शोषण और महिलाओं के खिलाफ अपराध पर मौन व्रत रखने की कसम खाई है। आप दोनों इस देश की औरतों से माफी मांगने लायक़ भी नहीं हैं।”
बता दें कि बबीता फोगाट ने कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा के प्रदर्शनकारी पहलवानों से मिलने के लिए जंतर-मंतर पर जाने को लेकर बारे में ट्वीट किया था। उन्होंने लिखा था, “प्रियंका वड्रा अपने निजी सचिव संदीप सिंह को ले कर जंतर मंतर महिला पहलवानों को न्याय दिलाने पहुंची हैं लेकिन इस व्यक्ति पर ख़ुद महिलाओं से छेड़छाड़ और एक दलित महिला को दो कौड़ी की औरत कहने जैसे तमाम आरोप लगे हैं।”
बबीता फोगाट के ट्वीट पर पलटवार करते हुए विनेश फोगाट ने ट्वीट कर लिखा, “अगर पीड़ित महिला पहलवालों के हक़ में नहीं खड़ी हो सकती तो बबीता बहन आपसे हाथ जोड़कर विनती है कि हमारे आंदोलन को कमज़ोर तो मत करो सालों लगे हैं महिला पहलवानों को अपने उत्पीड़क के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाने में आप भी महिला हैं और हमारा दर्द समझने की कोशिश करो।”
Also Read: कई शहरों में बदल गए पेट्रोल-डीजल के दाम, तेल कंपनियों ने जारी किए नए रेट
ट्रंप आलोचना का जवाब दे रहे थे, खासकर डेमोक्रेटिक कैंप से, जिसमें टेक अरबपति और…
How to Clean Intestines: : इसमें कोई शक नहीं है कि खुशहाल जीवन के लिए…
बयान में कहा गया है कि वर्ष 2025-2028 के लिए खेल के क्षेत्र में सहयोग…
अग्निशमन कर्मियों ने बताया कि बस का टायर फट गया था, जिससे चालक ने नियंत्रण…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: यमुना पर लोहे के पुराने पुल के बराबर में निर्माणाधीन नए…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: राजधानी दिल्ली के जल निकायों का प्रदूषण से दम घुट रहा…