India News (इंडिया न्यूज़), Delhi Flood: देश के अधिकतर इलाकों में बारिश ने तबाही मचाई हुई है। दिल्ली को बारिश की मार से थोड़ी राहत मिली है। दिल्ली में पिछले दिनों खूब बारिश देखने को मिली। हरियाणा के बराज डैम से पानी छोड़े जाने के बाद राजधानी के कई इलाके बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। राजधानी में यमुना के बढ़े जलस्तर की वजह से निचले इलाकों में पानी भर गया है। दिल्ली में कुछ सड़कों को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। दिल्ली के कई इलाकों में आए पानी की वजह से जलजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। सड़कों पर पानी आ जाने के कारण लोगों को आवाजाही में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सड़कों पर जलभराव के कारण यातायात संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
सीएम केजरीवाल ने की ये अपील
दिल्ली में यमुना जल स्तर में बढ़ोतरी के चलते मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने डूबने वाले इलाकों में रहने वाले लोगों से तत्काल अपना घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की है। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा, “आपके घरों में पानी घुस जाएगा। आप इसका इंतजार नहीं कीजिए, घर तक पानी पहुंचने के बाद आपको वहां से निकलने का मौका नहीं मिलेगा। सुरक्षित स्थानों पर न जाने का फैसला आपके और आपके जीवन के लिए हानिकारक होगा। सभी से हाथ जोड़कर विनती है कि कृपया इंतजार न करें।”
दिल्ली के इन इलाकों में जलभराव
आईएसबीटी क्षेत्र, ओखला, यमुना बाजार, विश्वकर्मा खड्डा कॉलोनी, मठ बाजार, ब्रिज के पास नीली छत्री मंदिर, मजनूं का टीला, बेलापुर शमसान घाट सराय काले खां, जौहरी फार्म, बदरपुर खादर, खड्डा कॉलोनी, बाटला हाउस, निगमबोध घाट, पुराने रेलवे, गीता घाट, बोट क्लब, गढ़ी मांडू, मजनूं का झुकाव, उस्मानपुर, डीएनडी, मयूर विहार के निचले इलाके, जगतपुर में मुख्य यमुना मार्ग, पी वजीराबाद खंड, पुराना किला, ग्यासपुर मिलेनियम डिपो स्लम और जैन मंदिर सहित अन्य क्षेत्र शामिल हैं।
Also Read:
- ट्रैक पर जलभराव के कारण ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित, 400 से अधिक ट्रेंने रद्द
- CM केजरीवाल वजीराबाद जल शोधन संयंत्र पहुंचे, कहा- ‘दिल्ली में पहली बार यमुना इस स्तर पर पहुंची’