Year End Offer 2022: इस साल के अब आखिर कुछ दिन ही बच गए, ऐसे में कार कंपनियां ईयर एंड ऑफर के तहत ग्राहकों के लिए बंपर ऑफर और डिस्काउंट लेकर आई है। ऐसे में अगर आप कार लेने का सोच रहे है तो अब आपके पास इन शानदार ऑफर्स का फायदा उठाने के लिए सिर्फ तीन दिन ही बचे है।

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने, मारुति सुजुकी एस-प्रेसो और मारुति सुजुकी सेलेरियो, इन दोनों कारों पर 75 हजार का डिस्काउंट लेकर आई है। मारुति ने पिछले महीने अपने ऑल्टो, एस-प्रेसो, डिजायर और ईको मॉडल पर कैश डिस्काउंट को बढ़ा दिया है। इसके अलावा कंपनी दिसंबर में सियाज, बलेनो और इग्निस जैसे प्रीमियम मॉडल्स पर आकर्षक ऑफर दे रही है।

देश की दूसरी बड़ी कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने अपने एसयूवी कारों के मॉडल्स पर 1 लाख रुपय तक का डिस्काउंट दे रही है। टाटा मोटर्स ने टाटा सफारी और टाटा हैरियर इन दोनों कारों  पर 1 लाख रुपय तक डिस्काउंट दे रही है। इसके अलावा टाटा टियागो पर 38 हजार और टाटा टिगोर पर 43 हजार का डिस्काउंट मिल रहा है।

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने भी अपनी एक्सयूवी300 मॉडल पर 1 लाख तक की डिस्काउंट लेकर आई है। इसके अलावा कंपनी, मराज्जो मॉडल पर 67,200, बोलेरो नियो पर 95 हजार और बोलेरो पर 95 हजार तक की डिस्काउंट लेकर आई है।

ह्युंडई ने ह्युंडई औरा पर 43 हजार, ह्युंडई ग्रैंड I10 नियोस पर 63 हजार, ह्युंडई ग्रैंड I20 पर 63 हजार का डिस्काउंट ऑफर लेकर आई है।

इन कंपनियों के अलावा जीप, निसान, स्कोडा, फॉक्सवैगन और होंडा कार कंपनियाँ भी ऑफर और डिस्काउंट लेकर आई है जिसे ग्राहक अपनी पंसद के नजदीकी कार शोरुम से जानकारी ले सकते है।