Yogi Adityanath Reached Saifai: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सैफई पहुंच गए है। सीएम के साथ प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी मौजूद है। योगी आदित्यनाथ नेताजी के आवास पर पहुंचेंगे। मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) को श्रद्धांजलि सीएम योगी आदित्यनाथ ही देंगे।

पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव सैफई पहुंचा

आपको बता दें, मुलायम सिंह यादव का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव सैफई पहुंच गया है। उनके पार्थिव शरीर को लेकर गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल (Medanta Hospital) से निकला काफिला सैफई स्थित उनके निजी आवास पर पहुंच गया है।

मुलायम सिंह के अंतिम दर्शन के लिए लोगों की भारी भीड़ भी उमड़ गई है। इटावा और मैनपुरी से भी हजारों की संख्या में लोग वहां जमा हो गए हैं।