India News (इंडिया न्यूज), Nikita Sareen, UP Assembly by-elections: लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी को जिस उत्तर प्रदेश से ज्यादा उम्मीदे थी उसी ने जोरदार झटका दिया। इससे प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ की कुर्सी तक डगमगाने लगी। योगी से पार्टी का भरोसा कम हुआ ये खुद डिप्टी सीएम  केशव प्रसाद मौर्य के बयान ने इशारों -इशारों में साफ कर दिया है। तब से लेकर अब तक उत्तर प्रदेश में बीजेपी के अंदर कुछ ठीक नहीं ऐसी खबरें तेजी से उठ रही थीं। खटास के बीच आज शाम 6 बजे एक बहुत बड़ी बैठक होने जा रही है। कहा जा रहा है कि सीएम योगी दोबारा पार्टी का भरोसा जीतने की कोशिश करने वाला है। चलिए बताते हैं कैसे।
  • योगी कर रहें कुछ बड़ा प्लान
  • विधानसभा उपचुनाव से पहले बड़ी बैठक
  • शाम 6 बजे बड़ी बैठक

विधानसभा उपचुनाव करेगा साफ

आपको बता दें कि यूपी में 10 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव की तैयारियों को लेकर गठित योगी मंत्रिमंडल की ‘टीम-30’ की बैठक आज मुख्यमंत्री आवास पर होगी। जिस तरह के प्रदर्शन लोकसभा चुनाव 2024 में योगी का रहा है उससे कहीं ना कहीं पार्टी  का उन पर भरोसा कम हुआ है। तबी तो अपने ही पार्टी के नेताओं के सुर बदले हुए नजर आए थे। ऐसे में आने वाले उपचुनाव  को लेकर कहा जा रहा है कि योगी कुछ बड़ा करने वाले हैं। इसके लिए  योगी  की ओर से मास्टर प्लान भी तैयार कर लिया गया है।

शाम 6 बजे  बड़ी बैठक

उपचुनाव के प्रभार वाले सभी 30 मंत्री भी बैठक शामिल होने जा रहे हैं। शाम 6 बजे से होगी सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में बैठक, बैठक में पहली बार डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ,बृजेश पाठक, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और संगठन महामंत्री धर्मपाल भी मौजूद रहेंगे।

Yogi Adityanath का मास्टर प्लान

बैठक में सीएम योगी  ‘टीम-30’ में शामिल सभी मंत्रियों से उनके प्रभार वाली विधानसभा सीट की रिपोर्ट लेंगे। इस रिपोर्ट पर ही आज महत्वपूर्ण मंथन होना है। बीती 17 जुलाई को सीएम आवास पर हुई इन मंत्रियों की बैठक में सभी मंत्रियों से हर महीने दो-दो दिन उपचुनाव वाले विधानसभा क्षेत्र में देने को कहा गया था।
इन मंत्रियों ने उन क्षेत्रों में जाकर अपनी रिपोर्ट तैयार कर ली है। रिपोर्ट में मंत्रियों ने न केवल उपचुनाव वाले विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों की जरूरत को बताया है बल्कि वहां कार्यकर्ताओं से बात करके स्थानीय अधिकारियों की मनमानी के बारे में भी जिक्र किया है।
सभी 30 प्रभारी और सह प्रभारी मंत्रियों के साथ बैठक के बाद कोर कमेटी की बैठक अलग से होगी। सीएम योगी की अगुवाई में होने वाली इस बैठक में केवल दोनों डिप्टी सीएम, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री मौजूद रहेंगे। इस बैठक में उपचुनाव को लेकर आगे का रोड मैप तय किया जाएगा इसलिए बैठक महत्वपूर्ण मानी जा रही है।