India News (इंडिया न्यूज), Yogi Adityanath News, लखनऊ: तीन महीनों तक चले लोकसभा चुनावों के अभियान के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक बार फिर से एक्शन में नजर आए हैं। गुरुवार को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर मुख्यमंत्री ने विभागवार परियोजनाओं की प्रगति की जानकारी लेने के साथ कई मामलों में नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। उत्तर प्रदेश से होकर गुजर रहे अमृतसर-कोलकाता इंडस्ट्रियल कॉरीडोर को लेकर विशेष निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस परियोजना के लिए जमीन की कमी नहीं होनी चाहिए।
उन्होंने कहा अधिकारियों से कहा कि इस महत्वपूर्ण परियोजना के लिए भारत सरकार के साथ सतत संवाद संपर्क बनाए रखें। मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके तहत प्रदेश में आगरा और प्रयागराज में दो नोड विकसित किए जाने हैं। इंडस्ट्रियल कॉरीडोर प्रदेश के विकास को नई ऊंचाई देने वाला होगा।
NDA Meeting: बैठक के दौरान नीतीश ने पीएम मोदी के छूए पैर, वीडियो वायरल
उन्होंने कहा कि प्रदेश में निवेश कर रहीं औद्योगिक इकाइयों को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा रियायतें दजी जा रही हैं। ऐसे सभी प्रकरणों की गहन समीक्षा कर बिना बिलंब यथोचित समाधान किया जाए और औद्योगिक विकास विभाग द्वारा इसे शीर्ष प्राथमिकता देते हुए निस्तारित किया जाए। बैठक में मुख्यमंत्री ने निर्देश देते हे कहा कि गन्ना पेराई का नया सत्र प्रारंभ होने से पूर्व पिछले सत्र का सारा बकाया भुगतान हो। उन्होंने कहा कि नए सत्र में गन्ना उन्हीं चीनी मिलों को दिया जाए जिनका भुगतान रिकॉर्ड अच्छा हो।
NDA Meeting: एनडीए सुशासन का पर्याय, बैठक में बोले पीएम मोदी
रोजगार को लेकर खास निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन भी विभागों में रिक्तियां हैं और नियुक्ति की जानी हैं, वहां से तत्काल मांग चयन आयोगों को भेजा जाए साथ ही चयन प्रक्रिया की समय-सीमा तय करें। टैबलेट व स्मार्टफोन वितरण की कार्यवाही को और तेज करने के साथ इसकी खरीद की प्रक्रिया समय से पूरा करने के भी निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही समाप्त होने वाली है। सभी विभागों द्वारा वर्तमान बजट में प्राविधानित धनराशि का यथासंभव खर्च किया जाना सुनिश्चित किया जाए। समय से आवंटन और समय से खर्च होना चाहिए। वित्त विभाग द्वारा इसकी विभागवार समीक्षा की जाए। उनका कहना था कि जीएसटी संग्रह के प्रयासों को तेज करने की आवश्यकता है। फील्ड में तैनात अधिकारियों को टारगेट दें।
प्रदेश में बिजली आपूर्ति को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि तेज गर्मी व लू का मौसम चल रहा है। ऐसे में पूरे प्रदेश में गांव हो या शहर, कहीं भी अनावश्यक बिजली कटौती नहीं होनी चाहिए। बिजली तभी कटे, जब बहुत जरूरी हो। ट्रांसफार्मर जलने, तार गिरने, ट्रिपिंग जैसी समस्याओं का बिना विलंब निस्तारण किया जाए। उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम में बुंदेलखंड और विंध्य क्षेत्र में पर्याप्त पेयजल की आपूर्ति लगातार बनाये रखा जाए।
Nitish Kumar ने इस तरह दिया समर्थन कि हंसने लगे PM Modi, देखें वीडियो
India News (इंडिया न्यूज़),Bihar News: बिहार की राजनीति में लालू परिवार का विवादों से शुरू…
वीडियो सामने आने के बाद इलाके के स्थानीय निवासियों और ग्राहकों में काफी गुस्सा देखा…
India News(इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में चुनाव को लेकर क्षेत्र की प्रमुख पार्टियों ने तैयार…
India News(इंडिया न्यूज),UP Crime: यूपी के मथुरा में 10वीं में पढ़ने वाले नाबालिग ने फांसी…
Navjot Singh Sidhu's Health Adviced to Cancer Patient: सिद्धू ने जोर दिया कि कैंसर से लड़ाई…
इजराइल ने ईरान समर्थित सशस्त्र समूह हिजबुल्लाह के खिलाफ अपने गहन सैन्य अभियान को आगे…