इंडिया न्यूज, लखनऊ:
Yogi Adityanath Oath Live Update योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व अन्य बड़े केंद्रीय नेताओं की मौजूदगी में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की दोबारा शपथ ले ली। उनके साथ 52 मंत्रियों ने भी शपथ ली है। योगी की नई टीम में 5 महिला मंत्रियों को शामिल किया गया है।
हालांकि, अपर्णा यादव और अदिति सिंह को मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिली है। इनको लेकर काफी अटकलें लग रहीं थीं। प्रदेश में 37 वर्षों के बाद ऐसा हुआ जब किसी नेता ने देश के सबसे बड़े सूबे में लगातार दूसरी बार कमान संभाली है। उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ से पहले कल्याण सिंह, राम प्रकाश गुप्ता और राजनाथ सिंह मुख्यमंत्री बन चुके हैं, लेकिन इनमें से कोई भी लगातार दूसरी बार सत्ता हासिल नहीं कर सके।
योगी यूपी में बीजेपी के पहले सीएम हैं जिन्होंने लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है। प्रधानमंत्री समेत 50 हजार से अधिक मेहमानों की मौजूदगी में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने योगी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस शपथ के साथ ही योगी के नाम यूपी के कई खास रिकॉर्ड भी दर्ज हो गए हैं। गौरतलब है कि हाल ही में 18वीं विधानसभा के लिए हुए विधानसभा चुनावों में योगी के नेतृत्व में बीजेपी ने उत्तर प्रदेश में शानदार जीत दर्ज की है। इसके बाद शुक्रवार को लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इंटरनेशनल क्रिकेट मैदान में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन आयोजित हुआ।
Read More: Bhagwant Mann Cabinet Decision : पंजाब में भरे जाएंगे 25 हजार खाली पद
योगी से पहले लगातार उत्तर प्रदेश के दूसरी बार मुख्यमंत्री बनने की उपलब्धि कांग्रेस के नारायण दत्त तिवारी के नाम है। वह 1985 में लगातार यूपी के सीएम बने थे। नारायण दत्त तिवारी अविभाजित यूपी के मुख्यमंत्री थे और लगातार उन्होंने दो बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। एनडी तिवारी के कार्यकाल के बाद कोई और सीएम सत्ता में वापसी में कामयाब नहीं हुआ था। एनडी तिवारी से पहले तीन अन्य मुख्यमंत्री भी सत्ता में वापसी कर चुके थे। 1957 में संपूणार्नंद, 1962 में चंद्रभानु गुप्ता और 1974 में हेमवती नंदन बहुगुणा लगातार दो बार मुख्यमंत्री बनने में सफल रहे थे। योगी यूपी के 5वें सीएम हैं उन्होंने लगातार दूसरी बार सत्ता संभाली है।
Pakistan Violence: पाकिस्तान में शिया-सुन्नी की जंग में 150 से अधिक लोग मारे जा चुके…
India News (इंडिया न्यूज),Kurukshetra Crime News: शहर में पुलिस ने नशा तस्करी के बड़े नेटवर्क…
रील बनाने के चक्कर में लड़की ने फोड़ा बच्चे का सिर, लोग बोले ‘बच्चों को…
India News (इंडिया न्यूज़),Meerut Police Raid: मेरठ में एक हिंदू संगठन की शिकायत पर पुलिस…
रूस में राष्ट्रपति पुतिन के पास रूस के परमाणु हथियारों के इस्तेमाल पर अंतिम फैसला…
India News (इंडिया न्यूज), Saharsa News: बिहार के सहरसा जिले के बैजनाथपुर में मानवता को…