India News (इंडिया न्यूज), Yogi Adityanath Record: उत्तर प्रदेश की राजनीति लोकसभा चुनाव परिणाम आने के बाद से ही बदली-बदली सी लग रही है। यूपी में हार के बाद बीजेपी के अंदर अंदरूनी कलह साफ देखने को मिली। जिसमें एक तरफ सीएम योगी थे तो दूसरी तरफ उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या खड़े थे। हालांकि पिछले कुछ दिनों से यह लड़ाई शांत दिख रही है। इस बीच सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश में अनोखा रिकॉर्ड बनाया है। दरअसल, उन्होंने मुलायम सिंह यादव, मायावती और अखिलेश यादव जैसे राज्य के कई कद्दावर मुख्यमंत्रियों को पीछे छोड़कर एक रिकॉर्ड बना लिया है। वह उत्तर प्रदेश में सबसे लंबे समय तक लगातार कार्यकाल संभालने वाले मुख्यमंत्री बन गए हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लगातार 7 साल 148 दिन तक सीएम रहने का नया रिकॉर्ड बनाया है। योगी से पहले कांग्रेस के मुख्यमंत्री डॉ. संपूर्णानंद सबसे लंबे समय तक यूपी में इस पद पर रह चुके हैं। इतना ही नहीं, वह लगातार आठवीं बार उत्तर प्रदेश के विधान भवन में झंडा फहराने वाले पहले मुख्यमंत्री भी बन गए हैं। बता दें कि, मामले में उत्तर प्रदेश की राजनीति के धुरंधर चौधरी चरण सिंह, मुलायम सिंह यादव, मायावती और अखिलेश यादव सीएम योगी के आसपास भी नहीं टिकते। दरअसल, बसपा सुप्रीमो मायावती ने चार बार यूपी के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली जबकि समाजवादी पार्टी के संस्थापक दिवगंत मुलायम सिंह ने तीन बार शपथ ली। लेकिन फिर भी वे यह रिकॉर्ड अपने नाम नहीं कर पाए।
भारत से इस दोस्त देश ने मोड़ लिया मुंह? PM Modi पैतरा भी नहीं आया काम, जानें क्या है विवाद?
बता दें कि, बसपा प्रमुख मायावती ने चार बार यूपी के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली लेकिन उनका पूरा कार्यकाल सात साल 16 दिन का रहा। वहीं मुलायम सिंह यादव तीन बार मुख्यमंत्री बने। इस दौरान मुलायम सिंह यादव का कुल कार्यकाल छह साल 274 दिन का रहा। दरअसल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की गिनती उन नेताओं में होती है जिनके नेतृत्व में किसी पार्टी ने लगातार दूसरी बार राज्य में सरकार बनाई। जब योगी ने 25 मार्च 2022 को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली तो उन्होंने नारायण दत्त तिवारी का 37 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया था। नारायण दत्त ने वर्ष 1985 में अविभाजित उत्तर प्रदेश में दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। उत्तराखंड बनने के बाद योगी राज्य के पहले सीएम हैं जो लगातार दूसरी बार सत्ता में आए हैं।
चुनाव आयोग की बैठक से पहले J&K को लेकर भाजपा ने लिया बड़ा फैसला, जानें क्या है BJP का प्लान
सोमवार को पहले कहा कि दिसंबर में युद्ध में प्रवेश करने के बाद से लगभग…
Kidney Disease Symptom: आपने अक्सर बड़े-बुजुर्गों और डॉक्टरों को खूब सारा पानी पीने की सलाह…
बैठक में उप प्रधान मंत्री इशाक डार, पीएम के सलाहकार राणा सनाउल्लाह और सीनेटर इरफान…
India News (इंडिया न्यूज),Bihar News: वैशाली में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक…
India News (इंडिया न्यूज),Pilibhit Encounter: आतंकियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ की गूंज सोमवार को…
Today Rashifal of 24 December 2024: 24 दिसंबर का दिन ज्योतिषीय दृष्टि से विभिन्न राशियों…