India News, (इंडिया न्यूज),Reported by Ajay Trivedi – UP Global Investors Summit: वैश्विक निवेशक सम्मेलन के एक वर्ष पूरे होने के बाद अब 10 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की निवेश परियोजनाएं धरातल पर उतारने को किए जाएंगे तैयार। योगी सरकार इस महीने ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (जीबीसी) का सम्मेलन कर इन योजनाओं पर काम करेगी। प्रदेश सरकार ने जीबीसी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इसी महीने की तीसरे सप्ताह में समय मांगा है। प्रधानमंत्री के सथ ही देश-विदेश के कई कारपोरेट दिग्गज राजधानी लखनऊ में होने वाली जीबीसी में हिस्सा लेंगे। जीबीसी के दौरान जहां सैकड़ों छोटी-बड़ी परियोजनाओं के लिए भूमि पूजन व शिलान्यास होगा वहीं कई सत्रों में प्रदेश में नए निवेश के अवसरों व विभिन्न क्षेत्रों से संबंधित उद्योगों के लिए लायी गयी योगी सरकार की नीतियों पर चर्चा भी होगी। इसके साथ प्रदेश में हुए औद्योगिक विकास, निवेश, पूरी हो चुकी परियोजनाओं व नयी संभावनाओं को लेकर प्रदर्शनी भी लगायी जाएगी।
जीबीसी में 10 लाख करोड़ रुपये से अधिक की 14000 से ज्यादा परियोजनाओं पर काम शुरु किए जाने की उम्मीद है। इनमें बड़ी तादाद में विनिर्माण क्षेत्र, सौर ऊर्जा, आईटी एवं इलेक्ट्रानिक, रियल एस्टेट व लाजिस्टिक, पारंपरिक व हाइड्रो के साथ ही कौशल विकास व डाटा सेंटर की परियोजनाएं शामिल होंगी। ग्राउंड ब्रेकिंग को लेकर प्रदेश सरकार ने विभाग व जिलावार परियोजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए लक्ष्य भी तय किए थे। जिला स्तर पर अब तक अमेठी, गोंडा, चंदौली, हरदोई, बरेली व फतेहपुर सहित छह जिलों ने अपने लक्ष्य को पूरा कर लिया है। अकेले राजधानी लखनऊ में ही ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के दौरान 30517 करोड़ रुपये की 286 परियोजनाओं पर काम की शुरुआत होगी जिनसे 1.5 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा।
ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में सौर ऊर्जा क्षेत्र में झांसी व अयोध्या में नेशनल थर्मल पॉवर कारपोरेशन (एनटीपीसी) को 11000 करोड़ रुपये, सोनभद्र में 6000 करोड़ रुपये, जालौन में बुंदेलखंड सौर ऊर्जा लिमिटेड की 6000 करोड़ रुपये व ललितपुर में टस्को लिमिटेड की 6500 करोड़ रुपये की परियोजनाएं शामिल हैं। पारंपरिक ऊर्जा के क्षेत्र में एनटीपीसी की अनपरा ई 800-800 मेगावाट की 18625 करोड़ रुपये की दो इकाइयों और इतनी की क्षमता की ओबरा डी की 17985 करोड़ रुपये की दो इकाइयों के साथ सिंगरौली में 14400 करोड़ रुपये की स्टेज थ्री की परियोजना का काम भी ग्राउंड ब्रेकिंग में शुरु होगा। एनआईडीपी लिमिटेड के 30000 करोड़ रुपये व सिफी की 11000 करोड़ रुपये के निवेश से नोएडा में डाटा सेंटर की परियोजनाओं पर भी काम शुरु होगा। नोएडा में ही वीएएलएस डेवलपर्स की 11000 करोड़ रुपये की डेटा सेंटर की परियोजना ग्राउंड ब्रेकिंग में जमीन पर उतरेगी।
प्रदेश में 150 आईटीआई को अपग्रेड करने की टाटा टेक्नालॉजिज लिमिटेड की 4174 करोड़ रुपये की परियोजना पर भी काम शुरु हो जाएगा। सेंचुरी पल्प की मुरादाबाद में 4000 करोड़ रुपये की कागज निर्माण ईकाई व एयर इंडिया की नोएडा में 4000 करोड़ रुपये की एयर कार्गो व लाजिस्टिक की परियोजना पर कार्य शुरु होगा। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को बीते साल फरवरी में आयोजित वैश्विक निवेशक सम्मेलन में 33 लाख करोड़ रुपये निवेश प्रस्ताव मिले थे जो अगले कुछ महीने में बढ़ कर 38.50 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया था। इन निवेश प्रस्तावों को धरातल पर उतारने के लिए प्रदेश सरकार ने निवेश मित्रों की नियुक्ति करने के साथ ही हर परियोजना के लिए नोडल अधिकारी तक बनाए। परियोजनाओं के लिए जमीन उपलब्ध कराने के हर जिले में लैंड बैंक तैयार करने पर विशेष जोर दिया गया। अब तक 10 लाख करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाएं धरातल पर उतरने को तैयार हो गयी हैं जबकि ग्राउंड ब्रेकिंग तक इनकी तादाद और बढ़ेगी।
Also Read:-
India News (इंडिया न्यूज), Road Accident: उत्तराखंड के रुड़की में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क…
India News (इंडिया न्यूज़),Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल में 24 नवंबर 2024 को हुई…
India News (इंडिया न्यूज), MP Eye Camp: में एक गंभीर मामला सामने आया है, जिसमें…
Man Eaten Alive By Anaconda: सांपों को देखकर अक्सर लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते…
India News (इंडिया न्यूज), HMPV Alert: चीन में कोरोना महामारी के बाद एक और नया…
India News (इंडिया न्यूज), AAP Campaign Song Launched 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर…