होम / आज Noida में होंगे योगी-मोदी..बदल गया ट्रैफिक रुट, घर से निकलने से पहले पढ़ लें ये खबर

आज Noida में होंगे योगी-मोदी..बदल गया ट्रैफिक रुट, घर से निकलने से पहले पढ़ लें ये खबर

Divyanshi Singh • LAST UPDATED : September 11, 2024, 8:08 am IST
HTML tutorial
आज Noida में होंगे योगी-मोदी..बदल गया ट्रैफिक रुट, घर से निकलने से पहले पढ़ लें ये खबर

कल Noida में होंगे योगी-मोदी

India News (इंडिया न्यूज़), Noida: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर (NOIDA) कमिश्नरेट पुलिस की ओर से ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट में आयोजित सेमीकॉन इंडिया एक्सपोजिशन कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचेंगे। इसमें कई वीवीआईपी पहुंचेंगे। इसे देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने यातायात व्यवस्था को सुचारू और सुदृढ़ बनाए रखने के लिए नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे और कार्यक्रम स्थल के आसपास की सड़कों पर भारी माल और हल्के माल के वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी है।

पुलिस कमिश्नरेट ने किया है यह अनुरोध

11 सितंबर को सुबह 7 बजे से रात 11 बजे तक ये वाहन इस क्षेत्र में प्रवेश नहीं करेंगे। हालांकि दूध, सब्जी, फल, मेडिकल सप्लाई आदि आवश्यक वस्तुओं को ले जाने वाले मालवाहक वाहन नो-एंट्री के निर्देशों के अनुसार जा सकेंगे। पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर ने लोगों से वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने का अनुरोध किया है। इस दौरान इन मार्गों का करें प्रयोग

1. चिल्ला बॉर्डर- चिल्ला रेड लाइट (बॉर्डर) से दिल्ली राज्य में प्रवेश करने वाले और अन्यत्र जाने वाले वाहन चिल्ला रेड लाइट से यू-टर्न लेकर एनएच-09/24 से एनएच-91 और ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे होते हुए अपने गंतव्य की ओर जा सकते हैं।

2. डीएनडी बॉर्डर-डीएनडी (बॉर्डर) से दिल्ली राज्य में प्रवेश करने वाले और अन्यत्र जाने वाले वाहन डीएनडी टोल प्लाजा से यू-टर्न लेकर एनएच-09/24 से एनएच-91 और ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे होते हुए अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे।

3. कालिंदी बॉर्डर-कालिंदी कुंज यमुना (बॉर्डर) से दिल्ली राज्य में प्रवेश करने वाले और अन्यत्र जाने वाले वाहन एनएच-09/24 से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे और एनएच-91 होते हुए अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे।

4. यमुना एक्सप्रेसवे-जेवर टोल से दिल्ली की ओर जाने वाले ट्रैफिक को जेवर टोल से पहले बने यू-टर्न से अलीगढ़ की ओर डायवर्ट किया जाएगा। यह ट्रैफिक अलीगढ़, टप्पल होते हुए गंतव्य की ओर जा सकेगा।

5. जेवर टोल पार करने के बाद इसे जेवर, जहांगीरपुर की ओर डायवर्ट किया जाएगा। यह ट्रैफिक खुर्जा, बुलंदशहर होते हुए गंतव्य की ओर जा सकेगा।

6. होंडा सीएल चौक से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे होते हुए दिल्ली की ओर जाने वाले वाहन होंडा सीएल चौक से सिरसा गोल चक्कर और ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे होते हुए अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे।

7. सूरजपुर घंटा चौक से परीचौक होते हुए यमुना एक्सप्रेसवे और नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे होते हुए अन्यत्र जाने वाले वाहन सूरजपुर घंटा चौक से तिलपता गोल चक्कर होते हुए सिरसा गोल चक्कर और ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे होते हुए अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे।

‘हिंसा बंद होना चाहिए…,’ Rahul Gandhi ने यूनुस सरकार को भेजी सख्त चेतावनी, Bangladesh का अब क्या होगा?

एक्सपोमार्ट ग्रेटर नोएडा जाने के लिए सुझाव

1. नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे होते हुए एक्सपोमार्ट जाने वाले वाहन अपने वाहनों को बड़े गोल चक्कर में बनी पार्किंग में व्यवस्थित तरीके से पार्क करके सर्विस रोड, संस्कृति मंत्रालय तिराहा, पुश्ता रोड और एक्यूरेट कॉलेज तिराहा होते हुए हिंडन कट से एक्सपोमार्ट जा सकेंगे।

2. नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे से एक्सपोमार्ट जाने वाले वाहन गलगोटिया कट, एक्सपोमार्ट गोल चक्कर से एक्सपोमार्ट जा सकेंगे तथा बड़े गोल चक्कर में बनी पार्किंग में व्यवस्थित तरीके से वाहन पार्क कर सकेंगे।

3. सूरजपुर से आने वाले वाहन एलजी गोल चक्कर से शारदा गोल चक्कर होते हुए एक्सपोमार्ट जा सकेंगे तथा बड़े गोल चक्कर में बनी पार्किंग में व्यवस्थित तरीके से वाहन पार्क कर सकेंगे।

4. परीचौक से आने वाले वाहन एलजी गोल चक्कर से शारदा गोल चक्कर होते हुए एक्सपोमार्ट जा सकेंगे तथा बड़े गोल चक्कर में बनी पार्किंग में व्यवस्थित तरीके से वाहन पार्क कर सकेंगे।

5. परीचौक से आने वाले वाहन जगतफाम गोल चक्कर के पास से ईशान कॉलेज की ओर सर्विस रोड से एक्सपोमार्ट जा सकेंगे तथा बड़े गोल चक्कर में बनी पार्किंग में व्यवस्थित तरीके से वाहन पार्क कर सकेंगे।

6. बड़े गोल चक्कर के अंदर पार्किंग की क्षमता समाप्त होने पर केसीसी, जुबिलेंट, यूनाइटेड कॉलेज परिसर में बने पार्किंग स्थल को वैकल्पिक पार्किंग के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा।

7. प्लेटिनम, गोल्ड कार्ड धारक वाहन एक्सपोमार्ट गेट नंबर-3 से प्रवेश करेंगे, पिक एंड ड्रॉप करेंगे और गेट नंबर-7 से निकलेंगे, योगी गोल चक्कर, भरत राम ग्लोबल स्कूल तिराहा से दाहिने मुड़कर जीएल बजाज की सर्विस रोड से होते हुए नासा गोल चक्कर की पार्किंग में अपने वाहन पार्क करेंगे।

8. एक्सपोमार्ट और आसपास के क्षेत्रों में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी अपने वाहन केवी मार्ट के पीछे सड़क के किनारे एक लेन में पार्क करेंगे।

सेमीकॉन कार्यक्रम के समापन के बाद वाहन पार्किंग स्थल से निम्नलिखित मार्गों का उपयोग करके अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे

1. दिल्ली/गाजियाबाद जाने वाले वाहन पार्किंग स्थल से शारदा गोल चक्कर, एलजी गोल चक्कर, साकीपुर गोल चक्कर, तिलपता गोल चक्कर, किसान चौक/दादरी होते हुए एनएच-24/09 होते हुए अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे।

2. ईस्टर्न पेरिफेरल जाने वाले वाहन पार्किंग स्थल से शारदा गोल चक्कर, एलजी गोल चक्कर, परीचौक, होंडा सीएल चौक, सिरसा गोल चक्कर होते हुए ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे।

3. यमुना एक्सप्रेसवे जाने वाले वाहन पार्किंग स्थल से शारदा गोल चक्कर, एलजी गोल चक्कर, परीचौक, जीरो प्वाइंट होते हुए यमुना एक्सप्रेसवे से अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे।

ट्रैफिक पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया, इमरजेंसी वाहनों की आवाजाही पर कोई रोक नहीं रहेगी।

ऑनलाइन इश्क का ऐसा भयानक अंजाम, शादी के बाद सुनी पत्नी की प्राइवेट बातें…फिर किया घिनौना काम

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

HTML tutorial
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT