Yono SBI

इंडिया न्यूज

भारतीय स्टेट बैंक की एप्लीकेशन योनो के काफी यूजर हैं। आप को बता की बैंक की इस एप के स्पैम नोटिफिकेशन मिल रहे हैं। जिसकी वजह से यूजर ने इसकी सिकायत बैंक से की है। उधर बैंक वालों ने अपनी तरफ से बयान दे दिए हैं।(Yono SBI)

क्या मैसेज आया?

योनो एप के यूजर ने बताया की इस एप्प के माध्यम से उसे स्पैम मैसेज आ रहे हैं। यूजर ने कहा योनो की तरफ से उसे लोन-लेने के बारे में मैसेज मिला। तो इस पर उसने सोचा कि कहीं न कहीं कुछ गलत हो रहा है। योनो वाले अलग-अलग नामों से सूचनाएं बेज रहे हैं। उसने बैंक वालों को कहा की वो जरा इस बात पर गौर करें।(Yono SBI)

बैंक ने कहा

इस बात को मददेनजर रखते हुए बैंक वालो ने कहा कि दूसरी एक एप्प लाइट योनो के नाम से चल रही है, कर्इं यूजर को उसी से गलत नोटिफिके शन प्राप्त हुए हैं। इस बात की पूूरी तरह से जॉंच कर कार्यवाही की जाएगी।(Yono SBI)

Read more: Counting of Votes Will be Done Under the Watch of Central Force केंद्रीय बल के पहरे में होगी मतगणना, विजय जुलूस निकालने पर रहेगा प्रतिबंध

Also read: Bhagwant Mann Meets Delhi CM : भगवंत मान ने केजरीवाल के पैर छूकर लिया आशीर्वाद, बोले हमारी सरकार कोठियों नहीं गावों व वार्डों से चलेगी

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube