India News (इंडिया न्यूज),Goa : गोवा पुलिस ने ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो गोवा घुमने के लिये आने वाले लोगों के साथ ठगी की वारदात को अंजाम दिया करते थे। ये आरोपी ऐसे लोगों को अपना निशाना बनाते थे जो गोवा में विला,होटल या फिर रिजार्ट में रूकने का प्लान बनाते थे और उसके लिये ऑनलाइन बुकिंग करते थे। आरोपी इन्हें ठगने के लिये बुकिंग एप्लिकेशन या वेबसाइट पर होटल,विला या रिजार्ट की फोटो लगा देते थे जो की फर्जी होती थी। लोग इन ठगों के झाँसें में आकर बुकिंग करते और एडवांस मे इन्हें किराये के तौर पर 10 हज़ार से 50 हज़ार तक किराया पहले ही ट्रांसफ़र कर देते है। आरोपी पैसे मिलते ही अपना मोबाइल बंद कर ग़ायब हो जाते और लोगों को ठगी का एहसास तब होता जब वो ऑनलाइन बताये पते पर जाते तो है, लेकिन उन्हें वहां कुछ नहीं मिलता।

गोवा पुलिस ने किया चार आरोपियों को गिरफ़्तार।

पुलिस के पास ऐसी ही एक ठगी की शिकायत पहुंची। शिकायत करने वाले का नाम पंकज धीमान था जो चंडीगढ़ के रहने वाले है। पुलिस को शिकायत में पंकज ने बताया कि उसने बुकिंग डॉट कॉम के जरिये गोवा में एक रूबी विला बुक करवाया था और इसके लिये एडवांस में बीस हज़ार भी दे दिये थे। लेकिन जब वो छुट्टी मनाने के लिये गोवा आया और बताये पते पर पहुंचा तो वहां कोई विला नहीं मिला। इस के बाद ही पंकज ने गोवा पुलिस में शिकायत दर्ज करवायी।

जाँच में गोवा पुलिस को पता चला कि आरोपी मध्य प्रदेश के ग्वालियर और हैदराबाद में बैठकर लोगों से ठगी कर रहे है। ये लोग नाम वेबसाइट पर बुकिंग के नाम पर फर्जी फोटो लगा लोगों को बुकिंग के जाल में फंसाते है और एडवांस लेकर ग़ायब हो जाते है। लोगों को अगर इनसे बात करनी होती है तो इसके लिये ये लोग महिला का इस्तेमाल करते थे जो बुकिंग करने वालों से बात कर झांसे में लेती थी।

बिहार की गरमाई राजनीति, डीके टैक्स विवाद में तेजस्वी पर सम्राट चौधरी का पलटवार, कह दी ये बड़ी बात

करोडों की ठगी का अनुमान

पुलिस ने जाँच के बाद चार आरोपियों को गिरफ़्तार किया है जिनके नाम सौरभ, सैयद अली मुख्तार, मोहम्मद फ़िरोज़ और मोहम्मद अजरूद्दीन सैफ है। सौरभ ग्वालियर का रहने वाला है और बाकी तीनों आरोपी हैदराबाद के। पुलिस का कहना है कि अभी तक जाँच में 500 लोगों से ठगी के सबूत मिल चुके है लेकिन ये आकंडा बड़ा हो सकता है। सभी आरोपी पिछले दो साल से ठगी का ये धंधा चला रहे है और पुलिस के मुताबिक़ करोडों की ठगी ये लोग कर चुके है जिसके लिये जाँच जारी है।

फ्लैट में लगी आग,बिल्डर पर कर दिया धोखाधड़ी का केस, 1.5 करोड़ का नुकसान हुआ