India News (इंडिया न्यूज), Etah Accident News: उत्तर प्रदेश के एटा जिले में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। वह अपने दो साल के बेटे के साथ था। युवक की मौत के बाद दो साल का मासूम शव से लिपटकर पापा-पापा पुकारता रहा, लेकिन पिता के शरीर से कोई हलचल नहीं हुई। यह दृश्य देख लोगों की आंखें नम हो गईं। हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, एटा के कोतवाली देहात क्षेत्र में सोमवार देर शाम बाइक और स्कूटी की टक्कर में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके साथ बैठा दो साल का बेटा पापा पुकारता रहा, तब तक पिता की सांसें थम गईं। यह दृश्य देख लोगों की आंखें नम हो गईं। वहीं, बाइक पर सवार पति-पत्नी घायल हो गए।
बेटे को दवा दिलाने जा रहा था विकास
इस दुर्घटना के बारे में जानकारी देते हुए कोतवाली देहात थाने के अल्लाईपुर गांव निवासी रोहन सिंह ने बताया कि, सोमवार शाम उनका बेटा विकास (22) बच्चे को दवा दिलाने के लिए घर से गिरौरा आ रहा था। रास्ते में मुरकटिया मंदिर के पास उसकी स्कूटी की बाइक से टक्कर हो गई। विकास के साथ ही स्कूटी पर बैठा बालक और बाइक पर सवार कस्बा व थाना बिलारी जिला मुरादाबाद निवासी अतर सिंह व उनकी पत्नी ज्योति भी गंभीर रूप से घायल हो गए। ये लोग सकीट कस्बे में एक अंतिम संस्कार से लौट रहे थे।
स्थानीय लोगों ने घायलों को भिजवाया मेडिकल कॉलेज
स्थानीय लोगों व राहगीरों ने सभी घायलों को एंबुलेंस के जरिए मेडिकल कॉलेज भिजवाया और पुलिस को सूचना दी। मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर ने विकास को मृत घोषित कर दिया। घायलों को अलीगढ़ रेफर कर दिया गया है। विकास की शादी तीन साल पहले हुई थी। उसका बेटा दो साल का है। उसके रोने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। घटना के बाद गंभीर रूप से घायल विकास के पास उसका बेटा रोता हुआ नजर आ रहा है। कुछ लोगों ने बेटे को गोद में उठाकर शांत कराने की कोशिश भी की।
दो बैंक अकाउंट्स वालों के लिए मुसीबत! लगेगा तगड़ा जुर्मान? RBI के ऐलान पर मचा हड़कंप
अपने पिता के शव के पास रोता रहा मासूम बच्चा
दो साल का मासूम अपने पिता के शव के पास रोता रहा। वह बार-बार पापा-पापा पुकारता रहा, लेकिन पिता के शरीर से कोई हरकत नहीं हुई। लोगों ने यह नजारा देखा तो आंखों से आंसू छलक पड़े। अन्य सड़क हादसों में आठ और लोग घायल हो गए। बाइक में मवेशी से टकराने से बदांयू के दातागंज निवासी कालीचरन, पिलुआ थाने के धनिगा निवासी उदल सिंह व शिवकुमार, कोतवाली देहात थाने के नगला फरीद निवासी पृथ्वीराजपुर व उमेश, मिरहची थाने के गढ़िया निवासी किशनपाल तथा बागवाला थाने के मरजातपुर निवासी सर्वेश व राजकुमार घायल हो गए।
घर के बीचों-बीच रख दी जो ये चीज तो कभी नही आएगी कंगाली, अपने आप कदम छुएगी तरक्की!