India News (इंडिया न्यूज), Karnataka Assembly Elections 2023, नई दिल्ली: कर्नाटक में सोमवार, 8 मई को चुनाव प्रचार का आखिरी दिन था। सोमवार की शाम 5 बजे चुनाव प्रचार पूरी तरह से थम गया था। बुधवार, 10 मई को राज्य में मतदान होना है। राज्य में चुनाव प्रचार थमने के बाद भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीती रात 12 बजकर 21 मिनट पर कर्नाटक के लोगों के लिए एक वीडियो संदेश जारी किया है। पीएम मोदी का ये वीडियो बीजेपी के ट्विटर हैंडल पर साझा किया गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस वीडियो में इशारों-इशारों में भाजपा को वोट देने की अपील कर रहे हैं। 8 मिनट 25 सेकेंड के इस वीडियो में पीएम मोदी ने कहा, “कर्नाटक को वन ट्रिलियन इकॉनमी बनाने के लिए डबल इंजन की सरकार की जरूरत है। आपके सपने मेरे सपने, मिलकर पूरा करेंगे।” उन्होंने जोर देते हुए कहा कि भाजपा सरकार पूरी ईमानदारी से काम करेगी।
पीएम मोदी ने आगे कहा, “कर्नाटक के लोगों का बेहद प्यार मिला है। कर्नाटक में बीजेपी की सरकार बनना तय है। भारतवासियों ने भारत को विकसित देश बनाने का संकल्प लिया है। कर्नाटक विकसित भारत के संकल्प को नेतृत्व देने की उर्जा से भरा हुआ है। अभी भारत दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। अब हमारा संकल्प देश को टॉप तीन अर्थव्यवस्था में शामिल करना है। ये तभी हो पाएगा जब कर्नाटक की इकोनॉमी तेजी से आगे बढ़ेगी।”
India News(इंडिया न्यूज), Delhi politics: दिल्ली में आम आदमी पार्टी सरकार और उपराज्यपाल (एलजी) वीके…
एकनाथ शिंदे की पार्टी भी यहां से चुनाव लड़ रही है। अभी माहिम विधानसभा सीट…
India News Bihar (इंडिया न्यूज)Tragic accident : पटना के बिहटा डिस्ट्रिक्ट के विष्णुपुरा गांव में…
हिंदू पक्ष ने दावा किया है कि शाही जामा मस्जिद हरिहर मंदिर है। इसके चलते…
India News(इंडिया न्यूज), Rajasthan Weather Update: राजस्थान के लगभग सभी जिलों में कड़ाके की ठंड…
दुनिया में परमाणु हथियारों की बात करें तो उस वक्त सबसे ज्यादा परमाणु हथियार रूस…