India News

आपकी मां का मतलब हमारी मां भी है, ईश्वर आपको शक्ति दे, कार्यक्रम के बीच बोलीं सीएम ममता बनर्जी

(इंडिया न्यूज) पीएम मोदी की मां के निधन के बाद दुनियाभर से लोगों ने उन्हें सांत्वना दिया है। पीएम मां के अंतिम संस्कार के बाद कार्यक्रम के तहत उन्होंने बंगाल में कई परियोजनाओं का शिलान्यास व आधारशिला रखी। इस दौरान पीएम ने व्यक्तिगत कारण से समय पर नहीं के लिए क्षमा भी मांगे। 

कार्यक्रम की शुरूआत के बाद सीएम ममता बनर्जी ने भी पीएम के मां निधन के बाद सांत्वना देते हुए कहा- “पश्चिम बंगाल के लोगों की ओर से, हमें यह अवसर देने के लिए मैं आपको बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं। आपके लिए दुखदायी दिन है। आपरी मां का मतलब हमारी मां भी है। भगवान आपको अपना काम जारी रखने की शक्ति दे” साथ ही उन्होंने पीएम से आराम करने की अपील भी कीं।

इन परियोजनाओं का किया गया शिलान्यास

बता दें कि आज कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पश्चिम बंगाल में हावड़ा को न्यू जलपाईगुड़ी से जोड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई। इसके अलावे पीएम मोदी ने कोलकाता मेट्रो की पर्पल लाइन के जोका-तारातला खंड का उद्घाटन किया।

साथ ही पीएम ने कहा- “केंद्र सरकार भारतीय रेलवे के आधुनिकीकरण के लिए रिकॉर्ड निवेश कर रही है। अब भारत में वंदे भारत एक्सप्रेस, तेजस एक्सप्रेस, हमसफर एक्सप्रेस जैसी आधुनिक ट्रेनें बन रही हैं। अगले 8 वर्षों में हम रेलवे को आधुनिकीकरण की नई यात्रा पर देखेंगे।”

 

Suman Saurabh

सुमन सौरभ (Suman Saurabh) 26 वर्ष के हैं। वह इंडिया न्यूज डिजिटल में बतौर कंटेट राइटर (न्यूज) पर अपनी सेवा दे रहे हैं। उनसे suman.saurabh@itvnetwork.com पर संपर्क किया जा सकता है। इन्होंने अपने प्रोफेशनल करियर की शुरुआत साल 2020 से की है। अपने करियर में वे राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, राजनीति, फीचर और खेल डेस्क पर काम कर चुके हैं। इसके साथ ही उत्तरप्रदेश(2022) और बिहार(2020) में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान इन्होनें फील्ड पर रिपोर्टिंग भी की। सुमन मूल रूप से बिहार के लखीसराय जिले के रहने वाले हैं। उन्होंने पटना विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन व दिल्ली से पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है।

Recent Posts

क्या आपको भी अंदर जकड़ लेता है कोल्ड और कफ, तो अपना लें घरेलू ये नुस्खे, अंदर जमी बलगम को खुरच कर करेगा बाहर!

Cold and Cough: बदलते मौसम में सर्दी-खांसी की समस्या आम है। इसमें गले में खराश…

22 minutes ago

अगर श्री कृष्ण चाहते तो चुटकियों में रोक सकते थे महाभारत का युद्ध, क्यों नही उठाए अपने अस्त्र? इस वजह से बने थे पार्थ के सारथी!

Mahabharata war: महाभारत का युद्ध एक धर्मयुद्ध था, जिसमें श्री कृष्ण ने अहम भूमिका निभाई…

57 minutes ago