India News (इंडिया न्यूज), Yuzvendra Chahal Tshirt: गुरुवार को चहल और धनश्री मुंबई के बांद्रा फैमिली कोर्ट पहुंचे थे। जानकारी के लिए बता दें कि, तलाक के बाद धनश्री वर्मा को क्रिकटर चहल से 4.75 करोड़ एलीमोनी मिली है, जिसमें से 2.37 करोड़ की रकम चहल ने धनश्री को दे दी है। आपको बता दें कि जब चहल कोर्ट पहुंचे तो उनके चेहरे पर मास्क लगा था और उन्होंने काले रंग की हुडी भी पहन रखी थी, लेकिन जब वे कोर्ट से बाहर आए तो उन्होंने अपनी हुडी उतार दी। हुडी उतारने के बाद उनकी टी-शर्ट पर लिखा कैप्शन पढ़कर हर कोई हैरान रह गया। इस तलाक के बाद चहल ने मास्क से अपना चेहरा जरूर ढका हुआ था, लेकिन टी-शर्ट का कैप्शन बहुत कुछ कह रहा था। इस पर लिखा था- ‘अपने खुद के शुगर डैडी बनो’ अंग्रेजी में लिखे इस कैप्शन की अब खूब चर्चा हो रही है।
चहल की टी-शर्ट पर लिखी ऐसी बात
दरअसल, चहल की टी-शर्ट पर अंग्रेजी में लिखा कैप्शन है ‘शुगर डैडी’, जिसका मतलब होता है ऐसा व्यक्ति जो पैसे या तोहफे के बदले किसी युवती या पुरुष से रिलेशनशिप में हो। हालांकि यह महज संयोग हो सकता है कि चहल ऐसे कैप्शन वाली टी-शर्ट पहनकर कोर्ट पहुंचे, लेकिन जो भी हो, उनकी टी-शर्ट के कैप्शन की चर्चा हर जगह हो रही है।
भूलकर भी इन 3 चीजों को न लाएं दूसरों के घर से, नहीं तो उजड़ जाएगा हंसता खेलता परिवार
धनश्री भी पहुंची कोर्ट
धनश्री वर्मा की बात करें तो वह बेहद सिंपल लुक में कोर्ट पहुंचीं। धनश्री ने चेहरे पर मास्क के साथ ही आंखों को काले चश्मे से छिपा रखा था। इसके अलावा उन्होंने सफेद टी-शर्ट और नीली जींस पहनी हुई थी। धनश्री और चहल जैसे ही कोर्ट परिसर पहुंचे, वहां मीडिया का जमावड़ा लग गया।