India News (इंडिया न्यूज), Yuzvendra chahal Video: फेमस इंडियन क्रिकटर युजवेंद्र चहल पत्नी धनश्री वर्मा के साथ तलाक को लेकर सुर्ख़ियों में बने हुए हैं। दोनों के डाइवोर्स पर आज फैमिली कोर्ट अपना फैसला सुनाएगा। इस मामले को लेकर कोर्ट ने बुधवार को चहल की याचिका पर सुनवाई करते हुए 20 मार्च को फैसला सुनाने का आदेश दिया था। अब चहल और धनश्री अलग हो गए हैं। चहल तलाक की सुनवाई के लिए बांद्रा फैमिली कोर्ट पहुंच गए हैं। कोर्ट के अंदर जाते हुए चहल का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने अपना चेहरा पूरी तरह से ढक रखा है।
चेहरे को कवर करके कोर्ट पहुंचे युजवेंद्र
युजवेंद्र अपने वकील के साथ कोर्ट पहुंचे। उन्होंने खुद को पूरी तरह से ढक रखा था ताकि कोई उन्हें पहचान न सके। उन्होंने अपना चेहरा पूरी तरह से मास्क से ढक रखा है और उन्होंने हुडी कैप भी पहनी हुई है। वे चेहरा नीचे करके चलते हुए और पैपराजी से बचते हुए भी नजर आए।
क्यों ट्रोल हुए युजवेंद्र
चहल ने अपना पूरा चेहरा मास्क से ढक रखा है, जिसकी वजह से लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। एक ने लिखा- बंदे ने अपनी आंखों पर भी मास्क लगा रखा है। वहीं दूसरे ने लिखा- इसने मास्क क्यों लगा रखा है। इसने ऐसा कौन सा गुनाह किया है कि यह अपना चेहरा इस तरह छिपा रहा है। एक ने लिखा- तू ऐसा क्यों कर रहा है जैसे कि तू कोई अपराधी हो।
धनश्री भी मुंह ढककर पहुंची कोर्ट
कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा भी तलाक की सुनवाई के लिए कोर्ट पहुंची हैं। धनश्री भी फेस कवर लगाकर पहुंची हैं. उन्होंने अपना चेहरा मास्क से ढका हुआ है। बार एंड बेंच की रिपोर्ट के मुताबिक गुजारा भत्ते को लेकर भी समझौता हो चुका है। 4.75 करोड़ का समझौता हो चुका है, जिसमें से चहल 2 करोड़ 35 लाख पहले ही धनश्री को दे चुके हैं। आपको बता दें कि युजवेंद्र चहल और धनश्री ने साल 2020 में शादी की थी। इनकी शादी काफी धूमधाम से मनाई गई थी। अब रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों एक साल से अलग रह रहे थे। कुछ समय पहले धनश्री ने अपने इंस्टाग्राम से युजवेंद्र के साथ वाली तस्वीरें हटा दी थीं, लेकिन अब उन्होंने उन्हें फिर से अनआर्काइव कर दिया है।