होम / 'देश छोड़ दो नहीं तो लगेगा आर्मी एक्ट'; इमरान खान को पाकिस्तान सरकार की चेतावनी

'देश छोड़ दो नहीं तो लगेगा आर्मी एक्ट'; इमरान खान को पाकिस्तान सरकार की चेतावनी

Ashish kumar Rai • LAST UPDATED : May 18, 2023, 6:50 pm IST

INDIA NEWS (इंडिया न्यूज़) IMRAN KHAN : पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को भले ही सुप्रीम कोर्ट से रिहाई और इस्लामाबाद हाईकोर्ट से तोशखाना मामले और अल कादिर ट्रस्ट मामले में राहत मिल गई है, बावजूद इसके उनकी मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। बता दें, जब से इमरान से पीएम पद छिना है, तभी से इमरान नई पाकिस्तान सरकार और सेना के विरोध में हैं और जमकर अपना विरोध दिखा भी रहे हैं। इमरान के विरोधी सुर से पाकिस्तान सरकार के साथ ही सेना भी उनके खिलाफ हैं। इमरान की इस रवैये पर हाल ही में पाकिस्तान सरकार ने इमरान को सख्त चेतावनी दी है।

सरकार ने इमरान को दिए दो विकल्प

सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान सरकार ने हाल ही में इमरान को दो विकल्प दिए हैं। इमरान के समक्ष पहला ऑप्शन है पाकिस्तान छोड़कर लंदन जाने का। इससे वह बच सकते हैं। वहीँ दूसरा ऑप्शन इमरान की मुश्किलें और बढ़ा देगा क्योंकि उसके अनुसार इमरान को आर्मी एक्ट का सामना करना पड़ेगा और जेल भी जाना।

सरकार के नापाक इरादे का अंदेशा पहले ही जता चुकें हैं इमरान

मालूम हो, पाकिस्तान सरकार के नापाक इरादे इसका अंदेशा पहले ही जता चुकें हैं इमरान खान। इमरान का मानना है कि अगर वह लंदन नहीं जाते हैं, तो उन पर आर्मी एक्ट के तहत उन पर मुकदमा चल सकता है। इसमें उन्हें 10 साल के लिए जेल की सज़ा मिल सकती है। इतना ही नहीं, उनकी जान को भी खतरा हो सकता है। हालाँकि, सभी खतरों के बावजूद इमरान पहले ही लंदन जाने के लिए मना कर चुके हैं और यह साफ कर चुके हैं कि वह पाकिस्तान में रहकर ही अपनी जंग को आगे जारी रखेंगे।

ALSO RAED : http://पाकिस्तान के पूर्व PM इमरान खान का दावा ; पुलिस ने आवास को घेरा, मेरी गिरफ्तारी तय

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.