इंडिया न्यूज़: (One Die Due to Bad Weather in America) अमेरिका के अलग-अलग इलाके इस समय मौसम के कड़े रुख के चलते भारी तबाही और अव्यवस्था से गुजर रहें हैं। बता दें कि यहां दक्षिणी मैदानी इलाकों और मध्य पश्चिमी इलाकों में बवंडर और तेज हवाओं के बीच देश के पूर्वोत्तर क्षेत्र में भारी हिमपात होने की संभावना जताई गई है। मौसम के इस प्रतिकूल रुख से ओकलाहोमा में एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं, मिशिगन में कईं लोग पिछले सप्ताह के बर्फीले तूफान के बाद लगातार छठे दिन बिना बिजली के रह रहें हैं। राष्ट्रीय मौसम सेवा का कहना है कि पूरे राज्य में बुधवार तक सर्दियों में चलने वाले तूफान जारी रहेंगे। इस मौसम की वजह से अमेरिका के लोगो के बीच दहशत हो गई है।
- अमेरिका में मौसम से भारी तबाही
- 1 शख्स की मौत और 55 घायल
- डेढ़ लाख परिवार बिना बिजली के हुआ बहाल
खराब मौसम के कारण एक शख्स की मौत
जानकारी के अनुसार बताया गया कि तूफान-बवंडर से जान माल का सर्वाधिक नुकसान ओकलाहोमा शहर में हुआ है। यहां 1 शख्स की मौत हो गई है और 3 लोग घायल हो गए है। साथ ही 55 लोगों को चोटें भी आईं हैं। इसके अलावा 20 घर क्षतिग्रस्त हो गए और 4 घर बिल्कुल तबाह हो गए हैं। इसके अलावा तेज हवाओं से कई पेड़ और बिजली की तारें सड़कों पर गिरे हुए हैं, जिस वजह से सड़कों पर यातायात बंद कर दिया गया है।
भारी बारिश और हिमपात के साथ बर्फीले तूफानों की चेतावनी
अमेरिका के पश्चिमी हिस्से में कैलिफ़ोर्निया और नेवादा में भारी बारिश और हिमपात के साथ बर्फीले तूफानों की चेतावनी दी गई है। राष्ट्रीय मौसम सेवा के अनुसार, यहां ऊपरी इलाकों में अगले दो दिनों में 6 फीट बर्फ पड़ सकती है और आंधी-तूफान आ सकते हैं। खराब मौसम की आशंका वाले नेवादा के कई क्षेत्रों में सरकारी कार्यालय बंद कर दिए गए हैं।
डेढ़ लाख परिवार बिना बिजली के बहाल
लॉस एंजिल्स में भी घाटी और पर्वतीय क्षेत्रों के लिए अत्यधिक ठंड की चेतावनी जारी की गई है। यहां भी कईं सड़के बर्फबारी की वजह से बंद हो गए हैं। इसके अलावा बिग बियर क्षेत्र में विज्ञान शिविर में भाग लेने वाले 600 से ज्यादा छात्र तूफान में फंस गए हैं, जो सड़कों के खुलने पर ही घर लौट पाएंगे। मिशिगन में भी लोग पिछले सप्ताह के बर्फीले तूफान और तेज़ हवाओं से जूझ रहें हैं। यहां लगभग डेढ़ लाख परिवार बिना बिजली के रह रहें हैं। कईं जगह बिजली आपूर्ति कुछ देर बहाल होकर फिर से ठप हो गई।