इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
12 Injured in Firing after Pak Victory Over India: 24 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान मैच में पाकिस्तान ने भारत को 13 गेंद शेष रहते 10 विकेट से मात दी। विश्व कप इतिहास में यह पहला मौका था जब पाकिस्तान ने भारत को हराया हो।
माना कि यह खुशी का मौका था लेकिन यह खुशी पाकिस्तान के कुछ लोगों को रास नहीं आई। जीत के जश्न में कुछ लोग होश खो बैठे और पटाखे चलाने की जगह फायरिंग करने लगे। फायरिंग के दौरान कराची में 12 लोग घायल हो गए। वहीं यह भी खबर आ रही है कि इस हवाई फायरिंग के दौरान एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया। 12 Injured in Firing after Pak Victory Over India
टी20 विश्व कप में जैसे ही पाकिस्तान ने भारत को हराया। पाकिस्तान में हर तरफ जश्न का माहौल बन गया। कोई पटाखे बजाने लगा तो कोई मिठाईयां बांटने लगा। हद तो तब हो गई जब कराची, इस्लामाबाद, रावलपिंडी में कुछ लोग सड़कों पर उतर आए और हवाई फायरिंग करने लगे।
इस तरह फायरिंग होने से कराची में 12 लोग घायल हो गए है। सूत्रों के मुताबिक गोली लगने से एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ। वहीं ओरंगी टाऊन के सेक्टर-4 और सेक्टर-4 डी में फायरिंग से दो लोग घायल हुए। इसके अलावा सचल गोठ, ओरंगी टाउन, न्यू कराची, गुलशन-ए-इकबाल और मलीर में भी हवाई फायरिंग हुई। यहां भी लोग घायल हुए। 12 Injured in Firing after Pak Victory Over India
पीसीबी चीफ रमीज राजा ने भारत पर 28 साल के वर्ल्ड कप इतिहास में पाकिस्तान को पहली जीत की बधाई दी। चीफ रमीज राजा ने सोशल मीडिया पर कहा कि यह भारत के खिलाफ विश्व कप में पहली और सबसे यादगार जीत है। यह गर्व का पल है। यह पूरे पाकिस्तान के लिए गर्व का पल है। इसके लिए पूरी टीम का धन्यवाद। यहां हम आपको बता दें कि भारत विश्व कप में पाकिस्तान से पहली बार हारा है।
भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग की और पाक को 152 रन का लक्ष्य दिया। वहीं पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने 17.5 ओवर्स में लक्ष्य का हासिल कर दिया। पाकिस्तान ने बिना विकेट गंवाए यह मैच जीता। इस मैच में पाक के ओपनिंग बल्लेबाजों ने भारत के खिलाफ सबसे बड़ी साझेदारी भी बनाई। पाकिस्तान की तरफ से शाहीन शाह अफरीदी ने 3 विकेट झटके।
Read More : 2 New Teams announce For IPL 2022 Battle आईपीएल 2022 के लिए दो नई टीमों की घोषणा
Chandra Gochar: ज्योतिष शास्त्र में चंद्र देव का विशेष स्थान है, जिन्हें मन का ग्रह…
India News Bihar (इंडिया न्यूज), Sharda Sinha Health: दिल्ली के आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय…
Lawrence Bishnoi: जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई पर भारत के आतंकवाद विरोधी कानूनों के…
India News (इंडिया न्यूज), MP High Court: मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय ने कटनी जिले के कैमोर…
India News RJ (इंडिया न्यूज़),Kanhaiyalal murder case: राजस्थान के उदयपुर में कन्हैयालाल हत्याकांड का मामला…
India News UP(इंडिया न्यूज),Almora Bus Accident: उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के सल्ट विकासखंड के मरचूला…