विदेश

Terror Attack In Pakistan: पाकिस्तान में फिर आतंकी हमला, 2 पुलिसवालों की मौत

India News (इंडिया न्यूज), Terror Attack In Pakistan: पाकिस्तान में एक बड़ा आतंकवादी हमला हुआ। पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों ने एक तेल और गैस कंपनी पर हमला किया। इसमें दो पुलिसकर्मी मारे गए और तीन अन्य घायल हो गए। इस घटना की जानकारी पुलिस ने दी।

मौके पर पहुंची पुलिस

बता दें कि जानकारी के अनुसार, यह हमला मंगलवार देर रात को दक्षिण वजीरिस्तान कबायली जिले की सीमा से लगे डेरा इस्माइल खान जिले में अल्हाज ऑयल एंड गैस कंपनी पर हुआ, जहां गोलीबारी के बाद दो पुलिसकर्मी मारे गए और तीन घायल हो गए। मौके पर पुलिस की टुकड़ियां घटनास्थल पर पहुंच गई हैं और हमलावरों को पकड़ने के लिए इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया गया है। और घायलों को फिलहाल जिले के संयुक्त सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दरअसल, यह हमला आतंकवादियों के साथ भीषण गोलीबारी के दौरान पाकिस्तानी सेना के एक अधिकारी और तीन सैनिकों के मारे जाने के कुछ ही दिनों बाद प्रांत के तिराह इलाके में हुआ है। हालांकि पाकिस्तान को हिंसा में वृद्धि का सामना अगस्त 2021 में अफगानिस्तान में तालिबान के सत्ता पर कब्ज़ा करने के बाद से करना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ेंः- 

Bengaluru: NIA ने की बड़ी खुलासा, बेंगलुरु में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी पकड़ाया

Delhi School Closed: प्रदूषण के चलते दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला, स्कूलों में शूरू हुआ विंटर वेकेशन

Rajesh kumar

राजेश कुमार एक वर्ष से अधिक समय से पत्रकारिता कर रहे हैं। फिलहाल इंडिया न्यूज में नेशनल डेस्क पर बतौर कंटेंट राइटर की भूमिका निभा रहे हैं। इससे पहले एएनबी, विलेज कनेक्शन में काम कर चुके हैं। इनसे आप rajeshsingh11899@gmail.com के जरिए संपर्क कर सकते हैं।

Recent Posts