इंडिया न्यूज, सिडनी:
(Child with Snake) आस्ट्रेलिया में 2 साल के बच्चे का हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें वह 2 मीटर लम्बे सांप को हाथ से पकड़कर दूर हटाता नजर आ रहा है। 2 साल के बच्चे ने लम्बे सांप को पूंछ से पकड़ा और घुमाकर दूर फैंका। इस घटना का वीडियो बच्चे के पिता ने खुद बनायसा और अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।
दरअसल, ये बच्चा शुरू से ही ऐसे माहौल में रहा है। इस बच्चे के पिता आॅस्ट्रेलिया के मशहूर शख्स मैट राइट हैं और मैट अक्सर जंगली जानवरों खासतौर पर मगरमच्छों को रेस्क्यू किया करते हैं। वह 20 वर्षों से उत्तरी क्षेत्र में मगरमच्छों को पकड़कर स्थानांतरित कर रहे हैं।

Connect Us : Twitter Facebook