Pakistan: पाकिस्तान के मुल्तान शहर से एक अस्पताल से एक बड़ी खबर सामने आई है। जो बेहद ही चौंकाने वाली है। मुल्तान के अस्पताल की छत से 200 से अधिक सड़ी-गली लाशें मिली हैं। निश्तार हॉस्पिटल के शवगृह से जुड़े इस मामले की जांच के सरकार ने आदेश दिए हैं।
सामने आई रिपोर्ट के अनुसार अस्पताल की छत पर बने कमरे में दर्जनों शव बरामद हुए हैं। सोशल मीडिया पर शेयर की गई खबरों के अनुसार हॉस्पिटल की छत से सैकड़ों शव मिले हैं। इन शवों से कई के बॉडी पार्ट्स भी गायब हैं। इन खबरों की पुष्टि सरकार की तरफ से अभी तक नहीं की गई है। लेकिन सरकार ने इसका खंडन भी नहीं किया है।
मुख्यमंत्री के सलाहकार ने दी जानकारी
बता दें कि अस्पताल में मिले इन शवों की सही संख्या भी अभी तक अधिकारियों ने नहीं बताई है। पंजाब के मुख्यमंत्री के सलाहकार तारिक जमां गुर्जर ने इस बात की जानकारी दी है कि उन्हें एक व्हिसलब्लोअर ने निश्तार अस्पताल के मुर्दाघर की छत पर शवों के सड़ने की खबर दी है। तारिक जमां गुर्जर ने कहा कि “मैं निश्तार अस्पताल के दौरे पर गया था, तभी एक शख्स मेरे पास आया और कहा कि अगर आप कोई अच्छा काम करना चाहते हैं तो मुर्दाघर जाएं और उसकी जांच करें।”
नग्न अवस्था में सड़ रहे थे शव
उन्होंने कहा कि “मैंने उन्हें धमकी दी और कहा कि अगर इसे अभी नहीं खोला गया तो मैं आप लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कराऊंगा। इसके बाद वे मुर्दाघर का दरवाजा खोलने के लिए तैयार हुए। जैसे ही मैंने अंदर कदम रखा, यह देखा कि वहां करीब 200 शव पड़े हुए हैं। इनमें पुरुषों और महिलाओं के भी शव थे, जो नग्न अवस्था में थे और सड़ रहे थे।”
गुर्जर ने आगे कहा कि इस बारे में “उन्होंने जब डॉक्टर्स से सवाल पूछा, तो उन्हें बताया गया कि ये मेडिकल छात्रों के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं। फिर मैंने पूछा कि ‘क्या आप लोग इन शवों को बेचते हैं? इस पर जवाब दिया गया कि आप जैसा सोच रहे हैं, वैसा नहीं है।” उन्होंने कहा कि उन्होंने “अपने 50 साल के जीवन पहले कभी भी ऐसा नहीं देखा था।”
Also Read: ऑटो पार्ट्स बनाने वाली कंपनी में लगी भयंकर आग, मौके पर मौजूद दकमल की गाड़ियां