होम / 21 साल के युवक ने किया था पेंटागन के खुफिया दस्तावेज को लीक, ऑनलाइन गेमर्स के ग्रुप में शेयर किया था दस्तावेज

21 साल के युवक ने किया था पेंटागन के खुफिया दस्तावेज को लीक, ऑनलाइन गेमर्स के ग्रुप में शेयर किया था दस्तावेज

Divyanshi Singh • LAST UPDATED : April 14, 2023, 7:38 pm IST

अमेरिका रक्षा मंत्रालय (पेंटागन) के खुफिया दस्तावेज लीक होने की खबर दुनिया भर छाई हुई हैं। हर तरफ इसको लेकर बाते हो रहीं है। इसे लेकर अमेरिका पर कई सवाल भी उठाया जा रहा है। दस्तावेज लीक मामले में अमेरिकी खुफिया एजेंसी एफबीआई (FBI) ने गुरुवार को एक 21 साल के युवक को गिरफ्तार किया है। युवक पर खुफिया दस्तावेजों को लीक करने का आरोप लगाया गया है। युवक का नाम जैक टिक्सेरा बताया जा रहा है। उसे मेसाचुसेट्स के डिटन इलाके से गिरफ्तार किया गया है।

अमेरिका सेना में साइबर ट्रांसपोर्ट सिस्टम स्पेशलिस्ट के पद पर है जैक 
एफबीआई ने बयान जारी कर बताया है  कि 21 साल के जैक डगलस टिक्सेरा को मेसाचुसेट्स के उत्तरी डिटन इलाके से हिरासत में लिया गया है। उस पर आरोप है कि उसने अमेरिकी सरकार और सेना के खुफिया दस्तावेजों को लीक किया। उसने देश की सुरक्षा को खतरे में डाला। जांच में पता चला है कि जैक टिक्सेरा, मेसाचुसेट्स एयर नेशनल गार्ड में बतौर एयरमैन केप कोड के ओटिस एयर नेशनल गार्ड बेस में तैनात है। वह अमेरिका सेना में साइबर ट्रांसपोर्ट सिस्टम स्पेशलिस्ट के पद पर है और यह पद आईटी विशेषज्ञ के बराबर है। जैक नेशनल गार्ड बेस में सैन्य मिलिट्री नेटवर्क की मेंटिनेंस की जिम्मेदारी संभाल रहा था। जैक के परिवार में कई लोग सेना में सेवाएं दे रहे हैं या दे चुके हैं।

ऑनलाइन गेमर्स के चैट ग्रुप लीक किया खुफिया दस्तावेज

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जैक एक प्राइवेट डिस्कॉर्ड सेंट्रल का सक्रिय सदस्य है। यह एक मशहूर ऑनलाइन गेमर्स का ग्रुप है। इस ग्रुप के सदस्य औसतन किशोर और युवा है। इस ग्रुप के सदस्य बंदूकों, मिलिट्री साजो-सामान और भगवान में रुचि रखते हैं और इसी वजह से यह ग्रुप बना। आरोप है कि जैक ने इसी ग्रुप पर खुफिया दस्तावेज लीक किए और फिर यहां से यह खुफिया दस्तावेज विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लीक हो गए। इसे साल 2010 में लीक हुए दस्तावेजों और वीडियो के बाद का सबसे बड़ा और गंभीर सुरक्षा उल्लंघन माना गया।

दस्तावेज में यूक्रेन युद्ध को लेकर कई जानकारी हुई हैं लीक
जो खुफिया दस्तावेज लीक हुए है, उनमें रूस यूक्रेन युद्ध को लेकर कई सी जानकारी लीक हुई हैं, जिसको लेकर कर अमेरिका पर कई सवाल उठाया जा रहा है। लीक दस्तावेजों में यूक्रेन को अमेरिका और नाटो देश किस तरह मदद देंगे और कैसे हथियारों की आपूर्ति करेंगे, इसकी जानकारी दी गई है। इन दस्तावेजों में ये भी जानकारी है कि रूस यूक्रेन युद्ध में रूस और यूक्रेन के कितने सैनिकों की मौत हुई है और यह भी बताया गया है कि यूक्रेन के पास जल्द ही मिसाइलों और अन्य हथियारों का स्टॉक खत्म हो जाएगा।

10 साल तक का हो सकता है कारावास

संभावित आपराधिक आरोप न्याय विभाग ने यह नहीं बताया कि जैक पर कौन से आरोप लगेंगे, हालांकि उसपर लगाए गए आरोपों में राष्ट्रीय रक्षा सूचना से जानबूझकर छेड़खानी करने और प्रसारित करने के आपराधिक आरोप शामिल होंगे। ब्रैंडन वान ग्रेक, एक पूर्व न्याय विभाग के राष्ट्रीय सुरक्षा अभियोजक कहा कि संभावित आरोपों में 10 साल तक का कारावास हो सकता है, भले ही जैक का कोई नुकसान पहुंचाने का इरादा नहीं था।

 

 

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Cryptosporidium parasite: क्या है क्रिप्टोस्पोरिडियम पैरासाइट? जिसके प्रकोप के चपेट में आया ब्रिटेन शहर- Indianews
Swati Maliwal : स्वाति मालीवाल ने एक्स पर अपनी प्रोफाइल पिक्चर किया चेंज, केजरीवाल की फोटो हटाई- Indianews
POK Protests: ‘संसाधनों को जिस प्रकार लूटा जा रहा उसका परिणाम…’, POK विरोध पर विदेश मंत्रालय ने दी प्रतिक्रिया- Indianews
व्हाइट फ्लोई गाउन में Kiara Advani ने Cannes 2024 से अपना पहला लुक किया जारी, फैंस कर रहे जमकर तारीफ -Indianews
Adani Group: बचपन में मां की हुई मौत, पैर से दिव्यांग, लवली की मदद के लिए आगे आये अडानी, इलाज की उठाई जिम्मेदारी- Indianews
Cannes 2024: ब्लूज़ और सिल्वर ड्रेस में दिखी Aishwarya Rai Bachchan, ईवा लोंगोरिया संग दिए पोज -Indianews
Summer Vacation Tips: गर्मियों में वेकेशन पर जाते समय अपने बैग में जरूर रखें ये सामान, देखें लिस्ट -Indianews
ADVERTISEMENT