India News (इंडिया न्यूज़), Peru Gold Mines Incident, पेरू: दक्षिणी पेरू के एक दूरदराज क्षेत्र में स्थित सोने की खदान में बीते दिन रविवार, 7 मई को भीषण आग लग गई। इस हादसे में करीब 27 मजदूरों की मौत हो गई है। स्थानीय अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी है। इस हादसे को उन्होंने पेरू के इतिहास की सबसे खराब खनन त्रासदियों में से एक माना है।
सोने की खदान में आग लगने की सूचना मिलते ही पीड़ितों के परिजन मौके पर अपनों की तलाश में पहुंच गए। हादसे में मारे गए लोगों में से एक की पत्नी का रो रोकर बुरा हाल हो गया है। रोया मार्सेलिना एगुइरे नाम की महिला के 51 साल के पति फेडेरिको इडमे ममानी हादसे क शिकार हो गए हैं। जिससे उनकी पत्नी का बुरा हाल है।
शॉर्ट सर्किट के कारण लगी खदान में आग
बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से ये आग लगी है। स्थानीय मीडिया ने पहले बताया था कि क्षेत्रीय राजधानी अरेक्विपा शहर से करीब 10 घंटे की दूरी पर स्थित कोंडेसुयोस प्रांत में सोने की खदान में विस्फोट के बाद आग लग गई। बता दें कि शॉर्ट सर्किट से हुए विस्फोट के कारण खदान के अंदर लगे लकड़ी के खंभे में आग लग गई। इस खदान की गहराई कुल 100 मीटर थी।
100 मीटर थी खदान की गहराई
बचाव दल से जुड़े एक व्यक्ति ने जानकारी दी, “हमें ऐसी जगह बनानी होगी जहां मृतक सुरक्षित हों। ताकि हम खदान के अंदर जा सके और लाशों को बरामद कर सकें।” यानाक्विहुआ के मेयर जेम्स कैसक्विनो ने एंडीना न्यूज एजेंसी को जानकारी दी कि अधिकतर खनिक जलने और दम घुटने की वजह से मर गए होंगे।
Also Read: अमृतसर के खेतों से BSF ने हेरोइन के 4 पैकेट किए बरामद, तलाशी अभियान शुरू