Turkey Earthquake Video: तुर्किए (तुर्की) में सोमवार यानी आज 6 फरवरी को आए विनाशकारी भूकंप ने सैकड़ों लोगों की जान ले ली है। बता दें कि हजारों की संख्या में लोग घायल हो गए हैं और सैकड़ों इमारतें जमींदोज़ हो गई हैं। वहीं, भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने तुर्किए और सीरिया में आए भूकंप में लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया है। इसके साथ ही भारत ने इस त्रासदी से निपटने में मदद के लिए हाथ भी आगे बढ़ाया है।
आपको बता दें कि तुर्की में आए इस भूकंप और उसके बाद का भयावह मंजर दिखाते कईं वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहें हैं। यहां हमने ऐसे ही 5 वीडियो को दिखाया है, जिससे आप खुद वहां के हालात का अंदाजा लगा सकते हैं।
इस सदी के सबसे शक्तिशाली भूकंप ने सोमवार सुबह तुर्की और सीरिया को दहला दिया है। सोमवार को आए 7.8 की तीव्रता के विनाशकारी भूकंप में 2300 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई और 6000 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। मलबे में फंसे लोगों को बचाने के लिए राहत बचाव कार्य चल रहा है। तुर्किए (तुर्की) में 7.8, 7.6 और 6.0 तीव्रता के लगातार तीन विनाशकारी भूकंप आए हैं।
भूकंप के बाद तुर्की में 50 से अधिक आफ्टरशॉक्स आए। प्रत्यक्षदर्शियों ने दूसरा झटका तुर्किए (तुर्की) की राजधानी अंकारा और इराकी कुर्दिस्तान शहर इरबिल तक महसूस किया। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे ने कहा कि पहला 7.8 तीव्रता का भूकंप तुर्किए (तुर्की) के शहर गजियांटेप के पास लगभग 17.9 किलोमीटर (11 मील) की गहराई पर सुबह 4:17 बजे आया।
तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन ने 7.8 तीव्रता के भूकंप को 1939 के बाद से देश की “सबसे बड़ी आपदा” बताया। उन्होंने कहा कि 1000 से ज्यादा लोग मारे गए हैं, जबकि 3000 से अधिक घायल हुए हैं। भूकंप से गाजियांटेप, सान्लिउर्फा, दियारबाकिर, अदाना, अदियामन, मालट्या, उस्मानिया, हटे और किलिस प्रांत बुरी तरह प्रभावित हुए हैं।
राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन ने कहा, “मलबे से निकाले गए लोगों की संख्या 2,470 तक पहुंच गई है। गिरी इमारतों की संख्या 2,818 है।”
उपराष्ट्रपति फुअत ओकटे ने कहा, “एर्दोगन भूकंप के क्षण से ही अपडेट ले रहे हैं और राहत प्रयासों की समीक्षा कर रहे हैं।”
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को…