इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
शनिवार को नाइजीरिया के दक्षिण-पूर्व में मौजूद पोर्ट हरकोर्ट शहर में एक चर्च में चल रहे कार्यक्रम के दौरान भगदड़ मच गई जिससे बड़ा हादसा हो गया है। हादसे में 31 लोगों की मौत हो गई, जबकि 7 लोग घायल हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक, शनिवार सुबह चर्च में भोजन ग्रहण करने पहुंचे सैकड़ों लोगों ने गेट तोड़ दिया, जिससे वहां भगदड़ का माहौल बन गया। घटना में मरने वालों में ज्यादातर बच्चे हैं। पुलिस और सुरक्षा अधिकारियों ने यह जानकारी दी है।

दक्षिणी नाइजीरिया के चर्च में मची भगदड़, हादसे में 31 की मौत और 7 घायल

पोलो क्लब में आयोजन के दौरान हुई घटना

नाइजीरिया के नागरिक सुरक्षा कोर के एक क्षेत्रीय प्रवक्ता ओलुफेमी अयोडेल के ने इस घटना की जानकारी देते हुए कहा है कि “शनिवार को किंग्स असेंबली चर्च ने उपहार दान अभियान का आयोजन किया था। इसमें खाना और लोगों को गिफ्ट बांटने का प्लान भी था। गिफ्ट बांटे जाने के दौरान ही चर्च में भगदड़ मच गई। जिससे यह बड़ा हादसा हो गया।”

दक्षिणी नाइजीरिया के चर्च में मची भगदड़, हादसे में 31 की मौत और 7 घायल

उपहार पाने के लालच में भीड़ ने तोड़ा गेट

उन्होंने कहा कि “उपहार का सामान बांटने की प्रक्रिया के दौरान भीड़भाड़ के कारण भगदड़ मच गई।” राज्य पुलिस की प्रवक्ता ग्रेस वोयेन्गिकुरो इरिंगे-कोको ने बताया कि “भगदड़ के समय उपहार देने का कार्यक्रम शुरू भी नहीं हुआ था। उपहार पाने के लालच में भीड़ ने जबरन कार्यक्रम स्थल में प्रवेश करने के लिए गेट को तोड़ा, जिसके परिणामस्वरूप भगदड़ मच गई और दुर्घटना हुई। 31 लोगों की मौत की पुष्टि की गई है। घटना के बाद 7 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।”

दक्षिणी नाइजीरिया के चर्च में मची भगदड़, हादसे में 31 की मौत और 7 घायल

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

ये भी पढ़ें : बेरोजगारों की बनेंगे आवाज, जल्द शुरू करेंगे देशव्यापी अभियान

ये भी पढ़ें : महाराणा प्रताप सेना ने किया अजमेर की ख्वाजा गरीब नवाज दरगाह के हिंदू मंदिर होने का दावा, राष्ट्रपति को पत्र लिख की पुरातत्व सर्वेक्षण की मांग

ये भी पढ़ें : ज्ञानवापी मामले में नई याचिका पर फास्ट ट्रैक कोर्ट इस तारीख को करेगा सुनवाई

Connect With Us:-  Twitter Facebook