India News(इंडिया न्यूज),Russia: रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में वोल्खोव नदी में डूबने से चार भारतीय मेडिकल छात्रों की मौत हो गई है। यह नदी पीटर्सबर्ग के पास बहती है। घटना के समय नदी में तेज बहाव था। चारों छात्र महाराष्ट्र के थे। घटना में जान गंवाने वाले छात्रों की पहचान हर्षल अनंतराव देसाले, जीशान अश्पक पिंजारी, जिया फिरोज पिंजारी और मलिक गुलाम गौस मोहम्मद याकूब के रूप में हुई है। ये सभी छात्र वेलिकी नोवगोरोड शहर में यारोस्लाव-द-वाइज नोवगोरोड स्टेट यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे थे। अधिकारियों ने बताया कि घटना में निशा भूपेश सोनावने नाम की छात्रा को बचा लिया गया है।
पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक विदेश मंत्रालय ने छात्रों के डूबने की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा कि यारोस्लाव-द-वाइज नोवगोरोड स्टेट यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे 4 भारतीय छात्र दुर्भाग्यपूर्ण घटना में वोल्खोव नदी में डूब गए। अब तक दो छात्रों के शव नदी से बरामद किए जा चुके हैं जबकि दो की तलाश जारी है। जीशान और जिया भाई-बहन थे।
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मरने वाले चारों छात्र अपने दोस्त को बचाने के लिए नदी में उतरे थे, लेकिन वे खुद डूब गए। जान गंवाने वाले छात्रों की उम्र करीब 18 से 20 साल थी। जीशान और जिया महाराष्ट्र के जलगांव जिले के अमलनेर के रहने वाले थे, जबकि हर्षल इसी जिले के भड़गांव का रहने वाला था। घटना के बारे में जलगांव के जिलाधिकारी आयुष प्रसाद ने बताया कि छात्रों के शवों को भारत लाने की व्यवस्था की जा रही है।
इस घटना पर मॉस्को स्थित भारतीय दूतावास का बयान भी सामने आया है। दूतावास ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि हम शवों को जल्द से जल्द परिजनों तक पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं। जिस छात्रा की जान बच गई है, उसका समुचित इलाज किया जा रहा है। शोक संतप्त परिवारों के प्रति हमारी संवेदनाएं हैं। शवों को जल्द से जल्द परिजनों तक पहुंचाने के लिए हम स्थानीय अधिकारियों के संपर्क में हैं।
Delhi Politics: AAP अकेले लड़ेगी दिल्ली विधानसभा चुनाव, गोपाल राय ने किया बड़ा एलान -IndiaNews
वहीं, घटना में जान गंवाने वाले जीशान के एक परिजन ने बताया कि जब वे वोल्खोव नदी में उतरे तो जीशान अपने परिवार से वीडियो कॉल पर था। इस दौरान उसके पिता और परिवार के सदस्य उसे बार-बार नदी से बाहर निकलने के लिए कह रहे थे, इसी बीच तेज लहर आई और वे गहरे पानी में चले गए।
विश्वविद्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि छात्र शाम को पढ़ाई करने के बाद खाली समय में वोल्खोव नदी के किनारे टहल रहे थे। यह हादसा अचानक और अप्रत्याशित था। घटना में निशा भूपेश सोनावणे की जान बच गई है। उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
Maharashtra Assembly Elections 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए आज यानि बुधवार (20 नवंबर) को…
Harini Amarasuriya: श्रीलंका को नया प्रधानमंत्री मिल गया है। जहां हरिनी अमरसूर्या ने देश के…
Palestine thanks India: इजरायल और हमास के बीच युद्ध की वजह से सबसे अधिक प्रभावित…
Horoscope 20 November 2024: बुधवार, 20 नवंबर को पुष्य नक्षत्र में कर्क और तुला समेत…
Imran Khan Release Protest: पाकिस्तान में फिर से कुछ बड़ा होने वाला है। ठीक वैसा…
गर्लफ्रेंड के ब्रेस्ट पर चुटकुले सुनाना इस कॉमेडियन को पड़ा भारी, माता-पिता को करना पड़ा…