India News (इंडिया न्यूज़), US Shooting, अमेरिका: अमेरिका के जॉर्जिया प्रांत में अटलांटा के दक्षिण में एक शहर में गोलीबारी की घटना सामने आई है। 4 लोगों की मौत हो गई। हेनरी काउंटी के अधिकारियों ने अपने एक बयान में कहा है कि अटलांटा के दक्षिण में करीब 30 मील यानी कि 48 किलोमीटर दूर हैम्पटन शहर शनिवार सुबह ये घटना हुई थी। संदिग्ध हमलावर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मीडिया से बात कर हैम्पटन पुलिस प्रमुख जेम्स टर्नर ने कहा कि फायरिंग की घटना में शामिल 40 वर्षीय आंद्रे लॉन्गमोर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
5 घंटे से ज्यादा वक्त तक फरार रहा हमलावर
जेम्स टर्नर ने बताया कि इस पूरे मामले की जांच पुलिस की 4 टीमें कर रही हैं। उन्होंने जानकारी दी कि गिरफ्तार किया गया संदिग्ध हमलावर हैम्पटन का रहने वाला है। फिलहाल इस हमले के पीछे का उद्देश्य पुलिस को पता नहीं चल सका है। जानकारी के अनुसार, संदिग्ध हमलावर हत्या करने के बाद 5 घंटे से ज्यादा वक्त तक फरार रहा। मीडिया से बात कर टर्नर ने कहा, “हमने हर क्षेत्र में उसकी तलाश की।”
अमेरिका में गोलीबारी की ये 31वीं घटना
घटना में शामिल लॉन्गमोर के पास से पुलिस को कोई भी फोन नंबर नहीं मिले हैं। न ही उसके परिवार का कोई सदस्य अब तक मिला है। सिर्फ इतना ही नहीं कोई वकील भी उसकी तरफ से पेश नहीं हुआ है। जो उसका केस लड़ सके। फिलहाल पीड़ितों के नाम अधिकारियों ने जारी नहीं किए हैं। बता दें कि इस वर्ष अमेरिका में होने वाली गोलीबारी की यह 31वीं घटना है। अब तक इन घटनाओं में कम से कम 153 लोगों की जान चली गई है।
Also Read:
- Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के सुकमा में एक लाख रुपये के इनामी नक्सली ने सुरक्षाबलों के सामने किया सरेंडर
- West Bengal: पैसे न देने पर बीजेपी कार्यकर्ता को TMC कार्यकर्ताओं ने पिलाया पेशाब, जानें पूरा मामला