Mexico Fire: उत्तरी मेक्सिको के एक अप्रवासी केंद्र में भीषण आग लगने की खबर सामने आ रही है। ये आग अमेरिकी सीमा के पास एक अप्रवासी केंद्र में लगी है। खबर के मुताबिक ये घटना सोमवार देर रात की है। टेक्सास के एल पासो के पार सिउदाद जुआरेज में एक अप्रवासी केंद्र में यह भीषण आग लगी। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस घटना में करीब 40 प्रवासियों की मौत हो गई है। इसके साथ ही 30 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।

बढ़ सकती है मरने वालों की संख्या

बता दें कि खबर के मुताबिक अभी मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है। गौरतलब है कि सिउदाद जुआरेज संयुक्त राज्य अमेरिका में जाने वाले प्रवासियों के लिए एक प्रमुख क्रॉसिंग पॉइंट है। संयुक्त राज्य अमेरिका में शरण मांगने वाले लोग यहां पर मौजूद केंद्रों में तब तक रखे जाते हैं। जब तक उन लोगों के आग्रह पर कोई भी निर्णय नहीं हो जाता है। जिस अप्रवासी केंद्र में ये आग लगने की खबर सामने आई है वह भी ऐसा ही केंद्र था।

Also Read: AAP ने 11 भाषाओं में ‘मोदी हटाओ देश बचाओ’ पोस्टर किया जारी, 30 मार्च तक पूरे देश में लगाने का प्लान