India News(इंडिया न्यूज),Israel Hamas War:इजराइल ने शनिवार को ईरान पर हमला करके एक बार फिर मध्य पूर्व में बड़े युद्ध की आशंका को हवा दे दी है। ईरान, लेबनान, सीरिया और इराक में अपने हमलों का दायरा बढ़ाने के साथ ही इजराइल गाजा में भी अपने हमले जारी रखे हुए है। अल जजीरा के मुताबिक उत्तरी गाजा में 6 इमारतों पर इजराइल के हमले में 45 लोगों की मौत हो गई है। इजराइल का हालिया हमला गाजा में नागरिक इमारतों को निशाना बनाकर किया गया, जिसमें 45 नागरिकों की जान चली गई और कई लोगों को मलबे के नीचे से बचाया गया है। पिछले एक साल से चल रहे युद्ध में गाजा का मानवीय संकट अपने चरम पर है और इजराइल के हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। एक साल से चल रहे युद्ध में गाजा में कम से कम 42 हजार लोगों की जान जा चुकी है और एक लाख से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। इजराइली सेना के हवाई हमलों से गाजा का करीब 75 फीसदी बुनियादी ढांचा नष्ट हो चुका है और मानवीय सहायता पर लगाए गए प्रतिबंध की वजह से गाजा में लाखों लोग भुखमरी का सामना कर रहे हैं। 7 अक्टूबर 2023 को हमास के हमले में करीब 1100 इजरायली मारे गए और करीब 250 को बंधक बना लिया गया।
पूरी आबादी पर खतरा
इजरायल के कब्जे वाले फिलिस्तीनी क्षेत्रों में संयुक्त राष्ट्र की विशेष दूत फ्रांसेस्का अल्बानीज का कहना है कि “हमारे सामने घोषित नरसंहार में गाजा की पूरी आबादी मरने के खतरे में है।” काउंसिल ऑन अमेरिकन इस्लामिक रिलेशंस (सीएआईआर) ने भी अमेरिका से पूरी फिलिस्तीनी आबादी के व्यवस्थित विनाश को रोकने का आह्वान किया है।
4 ईरानी सैनिकों की मौत
ईरान के राष्ट्रपति सौद पेजेशकियन ने इजरायली हमले में मारे गए 4 सैनिकों की मौत पर दुख जताया है। वहीं, ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने शनिवार सुबह हमले में मारे गए सैनिकों के परिवारों से मुलाकात की। सर्वोच्च नेता ने हमले के बाद कहा कि इजरायल हमलों के प्रभाव को बड़ा दिखाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन ईरान के अंदर उन्हें छोटा दिखाने का कोई भी कदम भी गलत होगा। उन्होंने कहा, “हमारे लिए यह कहना गलत होगा कि यह कुछ भी नहीं था और इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।”