6G Network Launch News: सोशल मीडिया के इस दौर में तेज इंटरनेट की जरूरत हर किसी को होती है,  ऑफिस से काम से लेकर सोशल मीडिया तक चलाने में अच्छे इंटरनेट की जरूरत होती है। इसी को ध्यान में रखते हुए भारत ने अपना 5G नेटवर्क लॉन्च कर दिया था जिसे देश के कोने-कोने तक पहुंचने में अभी वक्त लगेगा। इस बीच खबर सामने आ रही है कि दुनिया में 6G नेटवर्क को लाने की तैयारियां शुरू हो गई हैं लेकिन ये तैयारी भारत नहीं, बल्कि साउथ कोरिया कर रहा है।

6जी नेटवर्क को लॉन्च करेगा दक्षिण कोरिया

दरअसल, दक्षिण कोरिया के विज्ञान और आईसीटी मंत्रालय की तरफ से बीते दिन ये घोषणा की गई है कि वह विश्व स्तरीय प्रौद्योगिकी, उन्नत सॉफ्टवेयर-आधारित अगली पीढ़ी के मोबाइल नेटवर्क और अपनी नेटवर्क आपूर्ति श्रृंखलाओं को मजबूत करके जल्द ही 6जी नेटवर्क को लॉन्च करेगा।

प्रोजेक्ट पर इतने मिलियन डॉलर खर्च करेगी सरकार

सूत्रों के अनुसार, दक्षिण कोरिया की सरकार अपने 6G नेटवर्क को बढ़ाने के लिए स्थानीय कंपनियों को सामग्री, पुर्जे और उपकरण बनाने के लिए प्रोत्साहित करेगी। यह उक्त नेटवर्क न केवल विस्तार के समर्थन के लिए बल्कि अपनी आपूर्ति श्रृंखला को मजबूत करने के लिए बनाया जा रहा है। कोरिया की यह परियोजना 625.3 बिलियन वॉन (लगभग 482.1 मिलियन डॉलर) की है।

दुनिया को मात देने का है लक्ष्य

अगर हम टेक्नोलॉजी के अनुसार बात करें तो चीन के बाद अमेरिका, जापान, साउथ कोरिया और भारत जैसे कई बड़े देश इसमें शामिल हैं। जो टेक्नोलॉजी के मामले में सबसे बड़े देशों में गिने जाते हैं अपनी इस योजना से दक्षिण कोरिया इन देशो को मात देना चाहता है। मालूम हो दक्षिण कोरिया एशिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है जो साल 2022 में 5G पेटेंट का 25.9% के लिए जिम्मेदार है। दक्षिण कोरिया की सरकार को ये उम्मीद है कि वह इस योजना से टेक्नोलॉजी की प्रतियोगिता में 6G पेटेंट में 30% या उससे अधिक की बढ़त कर सकती है।

ये भी पढ़ें: डायबिटीज मरीजों की डाइट में शामिल करें इन 3 आटों की रोटियां, ब्लड शुगर करेगा कंट्रोल