India News (इंडिया न्यूज़),अजीत कुमार श्रीवास्तव,Countries Paying For Stay: भारत में ऐसे ही लोगों की संख्या काफ़ी बडी है, जिन्हें विदेश घूमना बहुत पसंद है। कई लोग तो शिफ़्ट होने की प्लानिंग भी करते हैं। हालाँकि अपने देश को छोड़कर किसी दूसरे देश में शिफ़्ट होना और वहाँ के माहौल में एडजस्ट कर पाना, इतना आसान नहीं होता है। किसी दूसरे देश में बसना काफ़ी महँगा साबित हो सकता है। अगर हम आपको यह बताएँ कि एक ऐसा देश है, जहां शिफ़्ट होने पर आपको 71 लाख रुपये मिलेंगे, तो आपका क्या रिएक्शन होगा? बेशक यह सुनने में थोड़ा अविश्वसनीय / अचम्भित लग रहा हो। लेकिन वास्तव में एक ऐसा देश है।
अब आप यह जानने को उत्सुक होंगे कि आख़िर वो कौन सा देश है, जो इतना खर्च कर रहा है। तो बता दें कि वो देश आयरलैंड है। आयरलैंड की सरकार ने यह ऑफ़र दिया है। यहाँ की सरकार अपने देश में आबादी बढ़ाने के लिये इस तरह का ऑफ़र निकाला है। सरकार की पहल “ऑर लिविंग आइलैंड” पॉलिसी का हिस्सा है।
आयरलैंड की ऑफिशियल गवर्नमेंट वेबसाइट के मुताबिक़, इस पॉलिसी का उद्देश्य कम जनसंख्या वाले या ख़ाली हो चुके अपतटीय द्वीपों पर लोगों को बसाना और उन्हें फलना- फूलाना है। “ऑर लिविंग आइलैंड” पॉलिसी में 30 द्वीप शामिल है। इन 30 द्वीपों पर रहने वाले समुदायों की मदद करना, इस नीति का हिस्सा है। ये सभी द्वीप एक दूसरे से कनेक्ट नहीं है यानि ये सभी 30 एक तरह से अलग-थलग है। इस पॉलिसी के तहत सरकार आयरलैंड के अपतटीय द्वीपों पर बसने वाले नये निवासियों को 80 हज़ार यूरो यानि कुल 71 लाख रुपये देगी।
1. आयरलैंड में बसने वाले नये लोगों को सबसे पहले 30 अपतटीय द्वीपों में से किसी एक द्वीप पर प्रॉपर्टी ख़रीदना होगी।
2. प्रॉपर्टी ऐसा होना चाहिए, जिसका निर्माण 1993 से पहले किया गया हो और ये दो सालो से ख़ाली हो।
3. सरकार द्वारा जो 71 लाख रुपये दिये जायेंगे, उसका इस्तेमाल ख़रीदी गई प्रॉपर्टी की मेंटेनेंस में होना चाहिये। मतलब घर का हुलिया सुधारने या इसका नये सिरे से निर्माण कराने में इन पैसों का इस्तेमाल होना चाहिए।
अगर आपकों ये सारी शर्तें मंज़ूर होती है तो आपको थोड़ा सा इंतेजार करना होगा यानि एक जुलाई को सारी शर्तों के साथ इसके लिये अप्लाई कर सकेंगे।
ये भी पढ़ें – Yoga Day: योग दिवस पर मध्य प्रदेश में भव्य कार्यक्रम का आयोजन, 15,000 से अधिक लोग होंगे शामिल, ये…
जांच कर रही पुलिस के मुताबिक डंपर चला रहा ड्राइवर शराब के नशे में था…
India News (इंडिया न्यूज), Nitish Kumar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी प्रगति यात्रा…
Check Heart Blockage: अस्वास्थ्यकर खान-पान, गतिहीन जीवनशैली, गलत आदतें आदि सबसे पहले दिल पर हमला…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Mahila Samman Yojana: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को ध्यान में…
India News (इंडिया न्यूज),Pilibhit News: पंजाब के आतंकवाद की झलक पीलीभीत में एक बार…
India News (इंडिया न्यूज), Jaipur Engineer Suicide: जयपुर में आत्महत्या का एक दिल दहला देने…