इंडिया न्यूज, Mississippi News, (USA)। America Mississippi Plane Theft : अमेरिका के मिसीसिपी में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। जहां टुपेलो शहर में एक शख्स ने छोटा विमान चुरा लिया है। विमान चुराने के बाद वह लगातार शहर के ऊपर उड़ान भर रहा है। यही नहीं वह इसे वॉलमार्ट स्टोर के ऊपर विमान को कै्रश कराने की धमकी भी दे रहा है।

बता दें कि यह घटना अमेरिकी समयानुसार सुबह पांच बजे की है। विमान चुराने वाले पायलट ने पुलिस को 911 पर कॉल किया था।

उसकी धमकी के बाद अमेरिकी पुलिस तत्काल हरकत में आ गई है और मॉल व आसपास के इलाके को खाली करा लिया है। साथ ही पुलिस ने चेतावनी जारी कि है कि जब तक खतरा टल जाने की सूचना नहीं दे दी जाती लोग उस तरफ न जाएं।

ये भी पढ़े : कांग्रेस के सत्ता से बाहर होते ही भाजपा ने बाबा साहेब को दिया भारत रत्न और पंच तीर्थ का सम्मान

ये भी पढ़े : पार्टी पहले राहुल को ही चाहती है अध्यक्ष, गहलोत दिल्ली आए तो सीएम उनकी पसंद का बनेगा

ये भी पढ़े : जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ से पाकिस्तानी जासूस गिरफ्तार, पाकिस्तान भेजता था सेना से जुड़ी जानकारियां

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube|