India News (इंडिया न्यूज), India Canada Conflict: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो का भारत विरोधी रवैया लगातार जारी है। अब तक ट्रूडो भारत पर आरोप लगा रहे थे। लेकिन अब कनाडा सरकार के मंत्री भी बेबुनियाद बयानबाजी कर रहे हैं। हद तो तब हो गई जब कनाडा सरकार के एक मंत्री ने गृह मंत्री अमित शाह को लेकर बेतुका बयान दिया। जिस पर भारत ने कनाडा को कड़ी फटकार लगाई है। वहां के राजदूत को तलब कर जवाब मांगा गया है। चेतावनी दी गई है कि इसके गंभीर परिणाम होंगे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, हमने कल कनाडाई उच्चायोग के प्रतिनिधि को तलब किया था। 29 अक्टूबर 2024 को ओटावा में सार्वजनिक सुरक्षा और राष्ट्रीय सुरक्षा पर स्थाई समिति की बैठक के दौरान उन्हें एक नोट दिया गया है।
विदेश मंत्रालय ने कनाडा को आड़े हाथों लिया
भारत सरकार ने कनाडा के उप मंत्री डेविड मॉरिसन द्वारा समिति के समक्ष भारत के केंद्रीय गृह मंत्री के बारे में दिए गए बेतुके और बेबुनियाद बयानों का कड़ा विरोध जताया है। कनाडा के उच्च अधिकारी भारत को बदनाम करने के लिए ऐसे आरोप लगा रहे हैं। विदेश मंत्रालय ने कहा कि कनाडा दूसरे देशों को प्रभावित करने की सुनियोजित रणनीति के तहत जानबूझकर गलत बयानबाजी कर रहा है। अंतरराष्ट्रीय मीडिया में खबरें प्लांट की जा रही हैं। गलत सूचनाएं लीक की जा रही हैं। यह उसी योजना का हिस्सा है, जो सालों से चल रही है। यह कनाडा सरकार का भारत के प्रति शत्रुतापूर्ण रवैया है। हमने उन्हें बार-बार चेतावनी दी है कि इस तरह के बयानों के गंभीर परिणाम होंगे।
कश्मीर में पहली बार हुआ ऐसा कारनामा, वीडियो देखकर उड़े पाकिस्तान के होश, हिल गए 57 मुस्लिम देश
मॉरिसन ने क्या कहा?
हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, इस सप्ताह की शुरुआत में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नैथली ड्रोइन और उप विदेश मंत्री डेविड मॉरिसन ने वाशिंगटन पोस्ट को जानकारी लीक करने की बात स्वीकार की थी। बताया गया था कि कनाडा में खालिस्तानी अलगाववादियों को निशाना बनाने के अभियान के पीछे गृह मंत्री अमित शाह का हाथ था। हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि कनाडा को शाह की कथित संलिप्तता के बारे में कैसे पता चला।
Madhepura Crime: इलाके में फैली दहशत! घर में घुसकर बुजुर्ग की बेरहमी से हुई हत्या