Beer Bottle Lord Photo Print: भारत में अगर हिंदू संस्कृति के साथ जरा-सी भी छेड़छाड़ की जाती है तो बड़े स्तर पर विरोध शुरू हो जाता है। बता दें कि इसका असर अब विदेशों में भी दिखने लगा है और वहां रहने वाले हिंदू समुदाय के लोग भी किसी आपत्तिजनक घटना पर मुखरता से विरोध करते हैं। ब्रिटेन एक शराब कंपनी की मंडाला बीयर बोटल में हिंदू देवी के तस्वीर छपी सामने आई, इसको लेकर विरोध शुरू हो गया है। ब्रिटेन में रहने वाले हिंदू वर्ग के लोगों ने ही इस मुद्दे पर जोरदार प्रदर्शन किया है और मांग की है कंपनी अपने प्रोडक्ट वापस ले।

इनसाइट यूके से कही ये बात

आपको बता दें कि कंपनी मंडाला बीयर नाम से बीयर बेच रही है जिसकी बोतल पर हिंदू देवी की तस्वीर छपी है। इनसाइट यूके ने इसे लेकर कहा है कि ये बेहद असंवेदनशील, अपमानजनक और हिंदुओं के लिए हानिकारक है। बीयर की बोतलों पर हिंदू देवी की तस्वीरें छापी जा रही हैं। हिंदू समुदाय ने मांग की है कि आप ऐसे सभी उत्पादों को वापस लें और इसके आगे निर्माण बंद करें।

बता दें कि इनसाइट यूके ब्रिटिश हिंदुओं और भारतीयों के मु्द्दों पर आवाज उठाने वाला एक सोशल प्लेटफॉर्म है। जो कि लोगों में जागरूकता फैलाता है और अब यह संगठन इस शराब कंपनी के खिलाफ खड़ा हो गया है।

18वीं शताब्दी की बीयर

वहीं इस मामले में मंडाला बीयर को लेकर कंपनी का दावा है कि ये बीयर 18वीं शताब्दी की परंपरा से निकली है और मूल रूप से भारत में स्थित ब्रिटिश औपनिवेशिक सैनिकों के लिए बनाई गई थी। नाव से परिवहन का सामना करने के लिए बीयर में कड़वाहट और अल्कोहल की मात्रा ज्यादा थी।

पहले भी ऐसे मामले आ चुके है सामने

साथ ही बता दें कि इससे पहले साल 2021 में भी दक्षिण-पश्चिमी फ्रैंच में ग्रेनेड-सुर-गोरोन नामक एक फ्रांसीसी शराब की कंपनी ने ‘शिवा बीयर’ लॉन्च की थी। उसका विरोध हुआ था। वहीं साल 2018 में भी एक हिंदू संगठन ने बीयर की बोतल में देवी काली की तस्वीर का इस्तेमाल करने के लिए डर्बीशायर शराब की कंपनी की आलोचना की थी और प्रोडक्ट को बंद करने की मांग कर डाली थी।