इंडिया न्यूज, ह्यूस्टन:
(A Post Office in America) अमेरिका में भारतीय मूल के सिख पुलिस अधिकारी की 2019 में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, वहीं अब उनकी याद में पश्चिम ह्यूस्टन में एक डाकघर होगा। इस डाकघर का नाम संदीप सिंह धालीवाल रखा गया है। बता दें कि 42 वर्षीय संदीप धालीवाल 2015 में उस वक्त सुर्खियों में आए थे, जब वह पगड़ी पहनने और दाढ़ी रखने का अधिकार पाने वाले टेक्सास के पहले सिख पुलिस अधिकारी बने थे। उनकी याद में एक समारोह भीआयोजित किया गया। वहीं महिला सांसद लिजी फ्लेचर ने अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में डाकघर का नाम बदलने का प्रस्ताव रखा और कहा कहा कि 315 एडिक्स हॉवेल रोड स्थित डाकघर का नाम संदीप धालीवाल के नाम रखना सही रहेगा। क्योंकि उन्होंने समुदाय की सेवा के लिए अपने प्राण त्याग दिए थे।

लिजी ने कहा, धालीवाल के बिना स्वार्थ के सेवा करने वाले लोगों में से एक थे। उनका जीवन हमेशा यादगार रहेगा। संदीप धालीवाल को लेकर मैं सम्मानित महसूस कर रही हूं। हमारे समदाय का उन्होंने शानदार प्रतिनिधित्व किया। दूसरों की सेवा करके उन्होंने समानता, संबंधों और समुदाय के लिए काम किया।

Connect Us : Twitter Facebook