India News (इंडिया न्यूज),Indian American members took oath on Bhagwat Geeta:अमेरिका में निर्वाचित सांसदों ने शपथ ली। इनमें 6 भारतीय-अमेरिकी नेताओं ने भी शपथ ली है। उन्होंने अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के सदस्य के तौर पर शपथ ली। इस दौरान अमेरिकी संसद में सनातन धर्म की झलक भी देखने को मिली। यही वजह है कि सुहास सुब्रमण्यम की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है। उन्होंने भगवद गीता की शपथ ली है। इसके साथ ही अन्य भारतीय-अमेरिकी सांसदों ने शपथ के बाद भगवद गीता का श्लोक भी पढ़ा। इस मौके पर सुब्रमण्यम की मां डलेस ने कहा कि उन्हें अपने बेटे पर गर्व है। तुलसी गबार्ड की परंपरा को किसने कायम रखा है, अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के लिए चुने गए पहले हिंदू अमेरिकी, वे वर्ष 2013 में भगवद गीता की शपथ लेने वाले पहले व्यक्ति थे।
श्लोक पढ़ते हुए उन्होंने कहा कि भगवान ने कहा, हर परिस्थिति में बस मुझ पर निर्भर रहो, अपने सभी कर्म मुझे समर्पित करो और मुझे ही अपना लक्ष्य मानो, बुद्धियोग का आश्रय लेकर हमेशा अपनी चेतना को मुझमें लीन रखो। अगर तुम मेरे प्रति सचेत हो जाओगे, तो तुम अपने जीवन में आने वाली बाधाओं को पार कर जाओगे।हालांकि, अगर तुम ऐसी चेतना में काम नहीं करोगे, बल्कि झूठे अहंकार से काम करोगे, मेरी बात नहीं मानोगे, तो तुम भटक जाओगे।
सुहाश सुब्रमण्यम ने कहा कि मैं आभारी हूं कि अब हमारे पास मेज पर एक सीट है और मैं अपने रिपब्लिकन और डेमोक्रेट दोनों सहयोगियों तक हिंदू धर्म के सुंदर आशीर्वाद को फैलाने में भूमिका निभा सकता हूं। हमने शांति और समृद्धि के लिए एक साथ प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि ऐसा करने से हम अपने देश की सबसे कठिन चुनौतियों से निपटने के लिए बेहतर तरीके से तैयार हो सकेंगे।
सुहाश सुब्रमण्यम इससे पहले राष्ट्रपति बराक ओबामा के व्हाइट हाउस सलाहकार के रूप में काम कर चुके हैं। वह हिंदू धर्म के हैं और देश भर में भारतीय अमेरिकियों के बीच लोकप्रिय हैं। वह कांग्रेस में ‘समोसा कॉकस’ में शामिल हो गए हैं। अमेरिकी संसद में उनके प्रवेश के साथ ही भारतीय अमेरिकी सांसदों के समूह ‘समोसा कॉकस’ की संख्या बढ़कर 6 हो गई है।
जस्टिन ट्रूडो पर भड़का ये पावरफुल शिख! पूरे देश के सामने लगा दी वाट, देख हैरान रह गए कनाडा के लोग
India News (इंडिया न्यूज), Simhasth Maha Kumbh 2028: मध्य प्रदेश के उज्जैन में 2028 में…
Delhi Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनावों की तारीख़ों के ऐलान के बाद सियासी सरगर्मियां तेज़…
India News (इंडिया न्यूज़),sadhvi at Maha Kumbh: आईएएस अधिकारी बनने का सपना देखने वाली आगरा…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan Young Tiger: राजस्थान के श्रीकरणपुर के समीपवर्ती गांव 6 ओ में…
India News (इंडिया न्यूज), Nitish Pragati Yatra: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी 'प्रगति यात्रा'…
Delhi Elections 2025: दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद सियासी पारा…