India News (इंडिया न्यूज), Justin Trudeau Meet Donald Trump : अमेरिका में जल्द ही डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे, लेकिन उनके राष्ट्रपति पद सम्भालने से पहले ही कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो उनसे मिलने अमेरिका पहुंच गए। दोनों के बीच गुप्त मुलाकात भी हुई है। फिलहाल अभी तक दोनों ही तरफ से इस मुलाकात को लेकर कोई भी खबर सामने नहीं आई है। लेकिन जानकारों के मुताबिक ये पूरा मामला ट्रंप की 25% टैरिफ की चेतावनी से जुड़ा हुआ है। असल में डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा और मेक्सिको से होने वाले सभी इंपोर्टेड प्रोडक्ट पर 25 फीसदी टैक्स लगाने की चेतावनी दी थी, और कहा था कि राष्ट्रपति के रूप में ये उनका पहला आदेश होगा।
इसी को लेकर पीएम जस्टिन ट्रूडो आनन-फानन में सीधे ट्रंप से मिलने पहुंच गए। पीएम ट्रूडो के साथ उनके पब्लिक सेफ्टी मिनिस्टर भी हैं। पीएम ट्रूडो और डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात गोल्फ क्लब में हुई है। दोनों नेताओं ने साथ डिनर किया और मुद्दों पर चर्चा की। हालांकि, बातचीत को गुप्त रखा गया है और दोनों के बीच करार को सार्वजनिक नहीं किया गया है।
ये पूरा मामला डोनाल्ड ट्रंप के कनाडा और मेक्सिको से होने वाले सभी इंपोर्टेड प्रोडक्ट पर 25 फीसदी टैक्स लगाने की चेतावनी देने के बाद शुरू हुआ है। चेतावनी के बाद उन्होंने शनिवार को ही कहा था कि वह ट्रंप से मिलकर टैरिफ मामले को सुलझाएंगे। ट्रंप ने सोमवार को अपने बयान में कहा था कि अमेरिकी सीमा पेट्रोलिंग टीम ने अक्टूबर 2023 से सितंबर 2024 के बीच मेक्सिको की सीमा से 56,530 और कनाडाई सीमा से 23,721 लोगों को अरेस्ट किया था, जो अवैध रूप से अमेरिका में घुसने की कोशिश में थे, और ट्रंप इसे रोकना चाहते हैं।
अमेरिका के नए राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने चुनावी अभियानों में ग्रॉसरी की कीमतों को कम करने का वादा किया था, लेकिन अब वह सभी प्रोडक्ट्स पर 25% टैक्स लगाने की बात कर रहे हैं। ट्रूडो ने कहा कि ‘ट्रंप जो कहते हैं, वो करते हैं’ मसलन उनका कहना है, ये समझना जरूरी है कि डोनाल्ड ट्रंप जो बयान देते हैं, तो उनकी योजना उसे लागू करने की होती है। इसमें कोई दो राय नहीं है।
Border Gavaskar Trophy: कप्तान पैट कमिंस ने 5 दिसंबर से होने वाले एडिलेड टेस्ट मैच…
India News (इंडिया न्यूज), Meerut News: मेरठ के थाना भावनपुर के जयभीम नगर की रहने…
India News (इंडिया न्यूज़),Uttar Pradesh: उत्तर भारत के वृन्दावन स्थित बालाजी धाम में हिन्दू जनजागृति…
BGT Trophy: पिंक बॉल मैच को लेकर भारतीय टीम ने कड़ी तैयारियां की थीं, लेकिन…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Coaching Incident: दिल्ली हाईकोर्ट ने सीबीआई से राव आईएएस स्टडी सर्कल से…
दुबई भारत के मैचों की मेजबानी करेगा, जिससे कूटनीतिक तनाव के बीच टूर्नामेंट का सुचारू…