India News (इंडिया न्यूज़), Action Against Non Afghans: पाकिस्तान में बड़ी संख्या में अवैध रूप से अफगान नागरिक रह रहे थे। जिसके लिए पाकिस्तान सरकार ने देश वापसी के लिए समय सीमा तय कर दी थी। समय – सीमा खत्म होने पर बुधवार को सुरक्षा बलों ने ऐसे कई लोगों के खिलाफ कार्रवाई किया है। ऐसे कई लोगों को हिरासत में लिया गया और दर्जनों अफगान नागरिकों को देश से बाहर भेज दिया गया। इसकी जानकारी अधिकारियों ने दी।
सरकार ने चलाया नई प्रवासी-विरोधी मुहिम
बता दें कि यह कार्रवाई नई प्रवासी-विरोधी मुहिम के तहत की जा रही है, जिसमें सभी अप्रमाणित या फिर गैर पंजीकृत विदेशियों को निशाना बनाया गया है। इसकी जानकारी देते हुए बताया गया कि, करीब 20 लाख अफगान नागरिक प्रभावित होंगे जो कि बिना दस्तावेज के पाकिस्तान में रह रहे हैं। वहीं संयुक्त राष्ट्र एजेंसियों, मानवाधिकार कार्यकर्ताओं और अफगानिस्तान में तालिबान के नेतृत्व वाले इस प्रशासन ने इस मुहिम की आलोचना की है।
64 अफगान नागरिकों को भेजा गया देश वापस
वहीं पाकिस्तान के गृह मंत्री सरफराज बुगती ने इस बात की पुष्टि की है कि, अफगान नागरिकों को देश से वापस भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। गृह मंत्री सरफराज बुगती ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट साझा किया है कि, ‘‘आज हमने 64 अफगान नागरिकों को अलविदा कहा- वे घर वापसी की अपनी यात्रा शुरू कर रहे हैं।’’ उन्होंने आगे कहा कि, ‘‘यह कार्रवाई उचित दस्तावेज के बिना देश में रहने वाले किसी भी व्यक्ति को वापस भेजने के पाकिस्तान के दृढ़ संकल्प का एक प्रमाण है।’’
Also Read:
- Rajnath Singh in Mizoram: राजनाथ सिंह का मिजोरम दौरा, मणिपुर हिंसा को लेकर दिया बयान
- DDA Housing Scheme: डीडीए की नई स्कीम, दिल्ली में घर खरीदने का सुनहरा मौका! यहां करें अप्लाई