काबुल: अफगानिस्तानी स्थित न्यूज़ एजेंसी टोलो न्यूज के मुताबिक बुधवार को तालिबानी वेदेश मंत्रालयक के इमारत के सामने धमाके की खबर सामने आ रही है। टोलो न्यूज़ एजेंसी ने ट्वीट किया “आज दोपहर काबुल में विदेश मंत्रालय के सामने एक धमाका हुआ।”
इससे पहले 4 जनवरी को टोलो न्यूज़ ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में कई धामके को रिपोर्ट किया था। खामा प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, तीन दिन पहले काबुल के सैन्य हवाईअड्डे पर हुए विस्फोट में कम से कम 10 लोग मारे गए थे और आठ अन्य गंभीर रुप से घायल हो गए थे।
तालिबान के आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल नफी तक्कुर ने कहा कि विस्फोट में काबुल में सैन्य हवाईअड्डे के करीब जो लोग मौजूद थे, वे घायल हुए थे। पिछले महीने काबुल के मध्य में चीनी स्वामित्व वाले होटल को निशाना बनाया गया था।
तालिबान ने अफगानिस्तान पर अगस्त 2021 में कब्जा कर लिया था। तालिबान के कब्जे के बाद इस्लामिक स्टेट की अफगान शाखा से जुड़े सशस्त्र समूहों ने जातीय हजारा, अफगान शिया, सूफियों और अन्य को निशाना बनाकर बमबारी की, जिसमें सैकड़ों लोग मारे गए और घायल हुए।