इंडिया न्यूज, काबुल:

Afghanistan Terrorism अफगानिस्तान में एक बार फिर विस्फोट हो गया। घटना में 19 लोगों की मौत हो गई और 50 से ज्यादा घायल हो गए। राजधानी काबुल स्थित सरदार मोहम्मद दाउद खान मिलिट्री हॉस्पिटल में यह हमला हुआ।

तालिबान के उप प्रवक्ता बिलाल करीमी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि क्षेत्र में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है, हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। हालांकि इससे पहले, आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता सईद खोस्ती ने कहा था कि विस्फोटों में हताहत हुए थे, लेकिन मरने वालों की संख्या की पुष्टि नहीं की थी।

Afghanistan Terrorism किसी ने नहीं ली हमले की जिम्मेदारी

अभी तक किसी ग्रुप ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है हालांकि इस हमले के पीछे भी इस्लामिक स्टेट आॅफ खोरासन का हाथ बताया जा रहा है। सरकारी बख्तर समाचार एजेंसी ने प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से कहा कि इस्लामिक स्टेट के कई लड़ाके अस्पताल में दाखिल हुए और सुरक्षा बलों से भिड़ गए थे।

Afghanistan Terrorism तालिबान के कब्जे के बाद लगातार हो रहे धमाके

अगस्त में काबुल पर तालिबान के कब्जा के बाद से ही अफगानिस्तान में लगातार बम धमाके हुए हैं। इन धमाकों में अब तक 250 लोगों की मौत हो चुकी है और करीब 400 लोग घायल हुए हैं।

Also Read :Taliban Chief अखुंदजादा- अमीरूल मोमिनीन बनकर लौटा, बोला मरा नहीं जिंदा हूं मैं

 

Connect With Us: Twitter Facebook