इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : कोरोना से कराह रहे दक्षिण कोरिया में अब एक बेहद खतरनाक और जानलेवा बीमारी ने दस्तक दे दी है। यह बीमारी किसी भी इंसान के दिमाग को संक्रमित कर सकती है जिससे उसकी जान भी जा सकती है। जानकारी दें, नेग्लरिया फाउलेरी नामक अमीबा की वजह से होने वाली इस बीमारी को ब्रेन-ईटिंग अमीबा भी कहा जाता है। ये अमीबा व्यक्ति के दिमाग में संक्रमण पैदा करता है। इस बीमारी की कोई वैक्सीन नहीं है और यह जानलेवा होती है।
रिपोर्ट के मुताबिक, इस बीमारी को काफी खतरनाक बताया जा रहा है। दक्षिण कोरिया में इस बीमारी से एक व्यक्ति की मौत भी हो गई है। प्राइमरी अमीबिक मेनिंगोएन्सेफलाइटिस’ (PAM) बीमारी की वजह से मौत हुई है जो नेग्लरिया फाउलेरी नामक ब्रेन-ईटिंग अमीबा की वजह से फैलती है। जानकारी के मुताबिक यह बीमारी पानी के जरिए फैलती है। बीमारी का शुरुआती चरणों में पता लगाना मुश्किल है क्योंकि यह तेजी से फैलती है और इसका पता आमतौर पर रोगी की मृत्यु के बाद चल पाता है। इसके पहले चरण में सिर के आगे हिस्से में तेज दर्द, बुखार, मतली और उल्टी का अनुभव हो सकता है। वहीं, दूसरे चरण में गर्दन में अकड़न, दौरा पड़ना, मानसिक तौर पर असंतुलन और हैलुसिनेशन्स (भ्रम) जैसे लक्षण होते हैं। गंभीर मामलों में मरीज कोमा में भी जा सकता है।
जानकारी दें, यह बीमारी एक अमीबा के कारण फैलती है। यह मुख्य रूप से मिट्टी के अलावा झीलों, नदियों और झरनों जैसे गर्म मीठे पानी के स्रोतों में पाया जाता है। पानी के जरिए यह अमीबा किसी भी इंसान के शरीर में पहुंच जाता है।आपको बता दें, इस बीमारी के कारण अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है।
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Pollution News: सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) को रोजाना 3,000…
Crime News: बदलापुर ईस्ट के रहने वाले रवि ने बताया कि 10 जनवरी को उसने…
Pragati Yatra Bihar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी प्रगति यात्रा के दौरान दिए गए…
Benefits of Jamun in Diabetes: 300 पार पहुंच चुके डायबिटीज का ऐसा चमत्कारी उपाय की…
भारत चीन की घेरने वाली चाल उसी पर आजमा रहा है। आसपास के समुद्री इलाके…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: राजस्थान में 450 सरकारी स्कूलों को बंद करने के फैसले पर…