संबंधित खबरें
गाजा युद्धविराम समझौते के तहत हमास ने 369 फिलिस्तीनी कैदियों के बदले में तीन और इजरायली बंधकों को रिहा किया
जिस हीरे के लिए आपस में भिड़ गया कतर का शाही परिवार, वो निकला भारतीय धरोहर, आखिर कैसे पहुंच गया इस देश?
इस ताकतवर नेता को PM Modi के दूत ने क्यों दिखाई इंक वाली उंगली? Video देखने से पहले जान लें पूरा मामला
अमेरिका की F-35 और राफेल में कौन ज्यादा ताकतवर? भारतीय सेना के बेड़े में दोनों हथियारों के शामिल होते ही 100 गुणा बढ़ जाएगी ताकत
मोहम्मद यूनुस के साथ Musk की मीटिंग, हो गई ये बड़ी डील, भारत की बढ़ने वाली है टेंशन?
कुरआन जलाने वाले का इस्लाम के रखवाले से हुआ सामना, खूब चले चाकू और लात-घूसे, आखिर में मुंह पर थूक कर लिया बदला
Who Is Fitna al-Khawarij
India News (इंडिया न्यूज), Terrorist Commander Died: इन दिनों पाकिस्तान में आतंकी कमांडरों में खौफ का माहौल है। इसकी एक बड़ी वजह कई आतंकी कमांडरों की रहस्यमयी मौतें हैं। दरअसल, खबरों के अनुसार, अब एक और आतंकी कमांडर की रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत हो गई है। इससे कुछ दिन पहले ही लश्कर-ए-तैयबा के एक कमांडर की भी अचानक मौत हो गई थी। इस बार मौत का शिकार हिजबुल मुजाहिदीन का एक बड़ा आतंकी कमांडर हुआ है। सूत्रों के मुताबिक, लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी संगठन कमांडर अब्दुल रहमान मक्की की पाकिस्तान में मौत के बाद हिजबुल मुजाहिद्दीन के कमांडर मौलाना खालिद महमूद की भी रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि, खालिद महमूद हिजबुल मुजाहिदीन का खास कमांडर था। खालिद आतंकियों को ट्रेनिंग देने से लेकर उन्हें सीमा पार कराने तक का सारा काम करता था। उसकी मौत के बाद एक बार फिर पाकिस्तान के आतंकी संगठनों के कमांडरों में खौफ का माहौल बन गया है। मौलाना खालिद महमूद पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के लोअर छावला मुजफ्फराबाद में रहता था। वह मूल रूप से पाकिस्तान के नीलम घाटी के झंझट गांव का रहने वाला था। बताया जाता है कि खालिद महमूद आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन के लिए काम करता था। इस संगठन में वह जिहादी मदरसे में आतंकियों को ट्रेनिंग देने से लेकर उन्हें सीमा पार कराने तक का काम करता था।
कहा जाता है कि खालिद महमूद के भारत-पाकिस्तान सीमावर्ती गांवों में बहुत अच्छे संपर्क थे। जिसके चलते वह आतंकियों को बड़ी आसानी से सीमा पार कराने में मदद करता था। मौलाना खालिद महमूद की स्कूल के एक अन्य कमांडर अब्दुल कादिर नदीम के साथ फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक खालिद महमूद अपने कुछ लोगों के साथ पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के मुजफ्फराबाद की मस्जिद में था, तभी अचानक वह जमीन पर गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई। हिजबुल मुजाहिद्दीन का आधिकारिक तौर पर कहना है कि खालिद महमूद की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.