इंडिया न्यूज़ : (Sikh Shopkeeper Shot Dead in Pakistan) पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर हमले थमने का नाम नहीं ले रहें हैं। खबर आ रही है कि 31 मार्च को दोपहर क़रीब 3 बजे हमलावरों ने पेशावर में सिख दुकानदार को निशाना बनाया है। मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने सिख दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी है। मृतक की पहचान दयाल सिंह के रूप में बताई गई है। वहीं पुलिस के अनुसार, वारदात के वक्त पीड़ित (दयाल सिंह) अपनी दुकान के अंदर बैठे हुए थे। तभी मोटरसाइकिल सवार बदमाश आए और गोलियां चलानी शुरू कर दी। इसके बाद पीड़ित ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।

इस घटना को लेकर पुलिस का कहना है कि हत्या टारगेट कर की गई है। हालांकि, इस मामले की जांच की जा रही है। दयाल सिंह की उम्र 30 से 35 साल के बीच बताई जा रही है। घटना पेशावर के दिर कॉलोनी की है। इससे पहले इस्लामिक स्टेट ऑफ खुरासान ने इलाके में हमलों का दावा किया है।

पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों को बनाया जा रहा निशाना

वहीं 31 मार्च को ही कराची में अज्ञात हमलावरों ने एक हिंदू डॉक्टर की भी गोली मार हत्या कर दी गई है। इस वारदात में एक महिला डॉक्टर घायल हो गई थी। इससे पहले 7 मार्च को भी कराची में एक हिंदू डॉक्टर की बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। पाकिस्तान के हैदराबाद में त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉक्टर धर्म देव राठी को उनके ही ड्राइवर ने मौत के घाट उतार दिया था। साथ ही इस साल जनवरी में कराची में ही एक हिंदू लड़की की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। लगातार इन हमलों के बाद हिंदुओं में असुरक्षा की भावना बढ़ती जा रही है।