विदेश

जी-20 शिखर सम्मेलन की सफलतापूर्वक मेजबानी के बाद पाकिस्तान के लोग भारत की कर रहे हैं जमकर तारीफ, जानें क्या कहा?

India News ( इंडिया न्यूज़), Pakistan On G20 Summit: जी-20 शिखर सम्मेलन की सफलतापूर्वक मेजबानी को लेकर पाकिस्तान के लोग भारत की जमकर तारीफ कर रहे हैं। तो वहीं पाकिस्तान की विदेशी रणनीति की कमियां गीना रहे हैं । न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए पाकिस्तान के एक स्थानीय निवासी ने कहा कि 75 सालों से पाकिस्तान की विदेशी रणनीति में हम नाकाम हो रहे हैं। हमारे पड़ोसी देश में जी 20 की बैठक हो रही है और पाकिस्तान के आवाम को पता तक नहीं है कि पड़ोस में क्या हो रहा है।

क्या बोले पाकिस्तान के लोग?

एक स्थानीय निवासी ने कहा, “75 सालों से पाकिस्तान की विदेशी रणनीति में हम नाकाम हो रहे हैं। हमारे पड़ोसी देश में जी 20 की बैठक हो रही है और पाकिस्तान के आवाम को पता तक नहीं है कि पड़ोस में क्या हो रहा है। जी 20 की बैठक पाकिस्तान में होनी चाहिए थी मगर ये भारत में हुई। पाकिस्तान अर्थव्यवस्था और सुरक्षा के हवाले से बहुत पीछे चला गया है।” पाकिस्तान के रहने वाले एक और सख्श ने कहा,”जब शीर्ष 20 देशों के प्रमुख देश का दौरा करते हैं तो यह देश के लिए सम्मान की बात होती है। इससे भारतीय अर्थव्यवस्था को कई लाभ मिलेगा।”

भारत की बढ़ी वेश्विक शक्ति

बता दें भारत की तरफ से देश की राजधानी दिल्ली में दो दिवसीय जी-20 शिखर सम्मेलन का आयोजन किया गया था। जिसमें जी 20 देशों के साथ – साथ कई अन्य देशों के प्रमुख भी शामिल हुए थे। इस शिखर सम्मेलन पर दुनिया भर के लोगों की नज़रे टीकी हुई थी। इस सम्मेलन के दौरान भारत की तरफ से कई अहम ऐलान किए गए। बीना किसी बाधा के सम्मपन हुए इस सम्मेलन को लेकर अब दुनिया के लोग भारत की जमकर तारीफ कर रहे हैं। तो वहीं इस सम्मेलन के बाद भारत के वेश्विक शक्ति को लोगों के द्वारा सराहा जा रहा है।

ये भी पढ़ें –

Priyanshi Singh

Recent Posts

अगर श्री कृष्ण चाहते तो चुटकियों में रोक सकते थे महाभारत का युद्ध, क्यों नही उठाए अपने अस्त्र? इस वजह से बने थे पार्थ के सारथी!

Mahabharata war: महाभारत का युद्ध एक धर्मयुद्ध था, जिसमें श्री कृष्ण ने अहम भूमिका निभाई…

8 minutes ago

नेपाल के अलावा इन देशों के नागरिक भारतीय सेना में दिखाते हैं दमखम, जानें किन देशों की सेना में एंट्री नहीं

Indian Army: भारतीय सेना अपने साहस के लिए पूरे विश्व में मशहूर है। साथ ही…

33 minutes ago