Imran Khan: पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर गुरूवार को हुए जानलेवा हमले के बाद से हालात काफी नाजुक हैं। हमले के अगले दिन शुक्रवार को इमरान खान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने बताया कि कैसे उन पर उस दिन जानलेवा हमला हुआ। पाक पूर्व पीएम इमरान ने बताया कि जिस वक्त वह अपने कंटेनर पर खड़े होकर लोगों को संबोधित कर रहे थे, उसी वक्त अचानक साइड से उन पर एक शख्स ने गोली से हमला कर दिया।
आपको बता दें कि हमले के दौरान इमरान खान के पैर पर गोली लगी, जिससे वह नीचे गिर गए। इमरान ने बताया कि गोली लगने के बाद जिस समय वह नीचे गिरे तो उन्होंने देखा कि दूसरी तरफ से भी उन पर गोलीबारी हो रही है। इस दौरान एक के बाद एक कई गोलियां इमरान खान के सिर के ऊपर से निकल गईं।
उन्होंने आगे कहा कि उनमें से अगर एक भी गोली उन्हें लग जाती तो उनका बचना बेहद ही मुश्किल था। पाक पूर्व पीएम ने बताया कि हमले में उनके पैर में 4 गोलियां लगी हैं। किसी साजिश के तहत उन पर ये हमला किया गया है। इमरान खान ने बताया कि वह जानते हैं कि उनके पर किसने यह हमला कराया है। मीडिया में वह पहले भी उन लोगों का नाम ले चुके हैं। जो उनकी हत्या की साजिश में शामिल थे।
बता दें कि इमरान खान की पार्टी PTI के वरिष्ठ नेता फवाद चौधरी ने इस हमले के बाद आरोप लगाते हुए कहा कि “यह हमला खान पर एक सुनियोजित हत्या का प्रयास था और वह बाल-बाल बच गए। हमला किसी नौ एम.एम. की पिस्तौल से नहीं बल्कि एक स्वचालित हथियार से किया गया”
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को…
India News (इंडिया न्यूज),Muzaffarnagar News: यूपी के मुजफ्फरनगर से एक सनसनीखेज घटना सामने निकलकर आई…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में एक अवैध पटाखा फैक्टरी में विस्फोट की खबर…
India News (इंडिया न्यूज),Wall Collapse In Kishanganj: किशनगंज में दीवार गिरने से 3 लोगों की…