इंडिया न्यूज, इस्लामाबाद:
क्या पाकिस्तान का हाल भी बिल्कुल श्रीलंका जैसे होने वाला है, ये सवाल उठना लाजिमी है। दरअसल, पाकिस्तान में भी महंगाई इतनी बढ़ गई है कि भूखमरी की समस्या पैदा होने वाली है। पाकिस्तान की नई सरकार ने एक बार फिर से पेट्रोल डीजल की कीमतों में 30 रुपए प्रति लीटर का इजाफा किया है, जिससे वहां की जनता त्राहिमाम कर रही है।
पाकिस्तान में अभी 6 दिन पहले तेल की कीमतें 30 रुपए प्रति लीटर बढ़ाई गई थी। लेकिन अब एक बार फिर से पाकिस्तान के मंत्री मिफताह इस्माइल ने तेल की कीमतों में 30 रुपये बढ़ोतरी की जानकारी दी है। 30 रुपए दाम बढ़ने के कारण पाकिस्तान में पेट्रोल की कीमत 200 रुपए के भी पार हो गई है।
पड़ोसी देश में में आधी रात से पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें लागू हो गई हैं। पाकिस्तान अब एक लीटर पेट्रोल की कीमत 209.86 रुपए और डीजल की कीमत 204.15 रुपये हो गई हैं। पाकिस्तान के वित्त मंत्री इस्माइल ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय मार्केट में तेल की कीमतों में बढ़ोतरी होने के कारण ये फैसला लिया गया है। तेल की बढ़ती कीमतों पर उन्होंने माना कि इस फैसले से महंगाई और बढ़ेगी, लेकिन ऐसा करना ही था।
बिजली भी हुई महंगी
पाकिस्तान की जनता को महंगाई का झटका सिर्फ पेट्रोल-डीजल से ही नहीं लगा है। बल्कि बिजली से भी जोरदार झटका लगने वाला है। दरअसल, नेशनल इलेक्ट्रिक पॉवर रेग्युलेट्री अथॉरिटी ने कहा है कि अगले महीने से बिजली 7.91 रुपए प्रति यूनिट महंगी की जा रही है। अब एक यूनिट के बिजली की कीमत 24.82 रुपए हो जाएगी।
इमरान खान ने खोला सरकार के खिलाफ मोर्चा
पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान शहबाज सरकार द्वारा लिए जा रहे फैसलों के खिलाफ खुलकर मोर्चा खोल लिया है। इमरान खान पहले से ही सरकार पर दबाव बना रहे थे लेकिन अब उन्हें एक और मौका मिल गया है। तेल की कीमतें बढ़ाने के फैसले पर इमरान खान ट्वीट किया कि आयातित सरकार ने पेट्रोलियम की कीमतों में 40 प्रतिशत या 60 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की है।
जनता पर इसका 900 अरब रुपये का बोझ बढ़ेगा और महंगाई भी बढ़ेगी। उन्होंने लिखा कि महंगाई दर में 30 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है, जोकि 75 साल का रिकार्ड तोड़ देगी। बता दें कि इमरान खान ने कुछ दिन पहले ही भारत में पेट्रोल-डीजल सस्ता होने पर मोदी सरकार की तारीफ की थी।
ये भी पढ़ें : मई में 10 लाख करोड़ के पार हुआ यूपीआई से लेनदेन, जानिए पिछले महीने और साल से कितना अधिक है
ये भी पढ़ें : 1 जून से गैस सिलेंडर समेत बदल रहे कई ऐसे नियम, जिनका सीधा असर पड़ेगा आपकी जेब पर
ये भी पढ़ें : सोने चांदी की कीमतों में आज कितना हुआ बदलाव
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube